DIY: घर पर बनें 'Onion Gel' से दूर करें बालों का पतलापन

बालों में घनापन लाने के लिए लगाएं प्‍याज का जैल। घर पर इस जैल को बनाने की आसान विधि सीखें। 

home treatment of thick hair

केवल लंबे बाल होने से वह खूबसूरत नहीं कहलाते हैं बल्कि बालों की खूबसूरती इस बात पर निर्भर करती है कि वह कितने घने और बाउंसी हैं। आमतौर पर महिलाओं को इस बात की शिकायत होती है कि उनके बाल लंबे तो हैं, मगर वह काफी पतले हैं और जरा सा उलझने पर टूटना शुरू हो जाते हैं।

वैसे तो बालों का पतलापन दूर कर उन्‍हें घना और मजबूत बनाने के बहुत सारे उपाय हैं। मगर आप यदि नेचुरल तरीके से बालों को घना बनाना चाहती हैं तो आपको बालों में प्‍याज का जैल लगना चाहिए। इसे आप घर पर ही आसान स्‍टेप्‍स को फॉलो करके तैयार कर सकती हैं।

how to make onion gel

प्‍याज में मौजूद पोषक तत्‍व

  1. प्रोटीन-1.10 ग्राम
  2. विटामिन-सी- 7.4 मिलीग्राम
  3. विटामिन-ई-0.02 मिलीग्राम
  4. पोटैशियम- 146 मिलीग्राम
  5. आयरन-0.021 मिलीग्राम
  6. मैग्नीशियम-10 मिलीग्रम
  7. मैंगनीज-0.129 मिलीग्रम
  8. जिंक-0.17 मिलीग्रम
  9. कैरोटीन-बीटा-1 यूजी

onion gel benefits

प्‍याज का जैल बनाने की विधि

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच प्‍याज का रस
  • 1 विटामिन-ई कैप्‍सूल
  • 2 बड़े चम्‍मच कैस्‍टर ऑयल
  • 2 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जैल
onion gel uses

विधि

  • सबसे पहले प्‍याज को अच्‍छी तरह से कस लें।
  • अब एक स्‍टेनर की मदद से प्‍याज का रस निकाल लें।
  • इसके बाद एक बाउल में प्‍याज का रस लें और उसमें विटामिन-ई का कैप्‍सूल डालें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में कैस्‍टर ऑयल और एलोवेरा जैल डालें।
  • अब आप इसे अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और बालों में लगाएं।
onion hair gel DIY

बालों में कैसे लगाएं प्‍याज का जैल

  • बालों में प्‍याज का जैल लगाने के लिए आपको उंगलियों में जैल लेना है और उस जैल को सर्कुलर मोशन में अपने स्‍कैल्‍प पर लगाना है। बालों की जड़ों से लेकर आप इसे बालों की लेंथ तक अच्‍छी तरह से लगाएं।
  • बालों में 2-3 घंटे तक इस जैल को लगा रहने दें और फिर शैम्‍पू से बालों को वॉश कर लें। इस जैल को लगाने का बेस्‍ट टाइम है कि आप इसे सुबह लगा लें।
  • आप रात में भी इसे बालों में लगा कर सो सकती हैं, मगर इससे आपके बालों में प्‍याज की गंध आएगी और सुबह शैम्‍पू से बालों को धोने पर भी आसानी से नहीं जाएगी।
homemade onion gel

प्‍याज का जैल लगाने के फायदे

  1. अगर आप नियमित रूप से रोज प्‍याज का जैल बालों में लगाती हैं या फिर हफ्ते में 3-4 बार लगाती हैं तो आपको इससे यह लाभ होंगे-
  2. अगर आपके बाल बहुत अधिक झड़ रहे हैं तो आप प्‍याज का जैल लगा कर इस समस्‍या से निजात पा सकती हैं।
  3. प्‍याज का जैल स्‍कैल्‍प की सेहत को भी बहुत फायदे पहुंचाता है।
  4. एंटीबैक्‍टीरियल प्रॉपर्टीज होने के कारण प्‍याज के जैल को स्‍कैल्‍प पर लगाने से किसी भी तरह का इन्‍फेक्‍शन नहीं होता है।
  5. प्‍याज के जैल में सल्‍फर की अच्‍छी मात्रा मौजूद होती है। इससे स्‍कैल्‍प में ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और बाल की जड़ें मजबूत होती हैं।
  6. अगर आपके बाल बहुत पतले हैं तो प्‍याज का जैल लगाने से उनमें मोटापन आता है और वह घने नजर आने लगते हैं।
  7. प्‍याज के जैल में बीटा-केराटिन होता है, जो बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार बनाता है।

किस तरह के बालों में न लगाएं प्‍याज का जैल

प्‍याज का जैल हर तरह के बालों में लगाया जा सकता है। अगर आपके बाल बहुत अधिक ऑयली हैं तो आपको जैल में थोड़ा सा नींबू का रस मिक्‍स करके लगाना चाहिए। इससे जैल लगाने से आपके बाल चिपचिपे नहीं होंगे।

प्‍याज के जैल को स्‍टोर करने का तरीका

आप प्‍याज के जैल को एक एयरटाइट डिब्‍बी में बंद करके कमरे के तापमान पर रख सकती हैं और इसे 20-25 दिन तक स्‍टोर कर सकती हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik,Laura Murray

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP