herzindagi
how to get rid of blackheads

सर्दी के मौसम में ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए करें यह काम

त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको सबसे पहले स्किन टाइप को समझना बेहद जरूरी होता है। वहीं इसके लिए आप मौसम का खास ख्याल रखें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 17:50 IST

मौसम के हिसाब से स्किन टेक्सचर भी बदलता है। वहीं सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में अक्सर स्किन ड्राईनेस बढ़ जाती है। वहीं गलत खानपान और ख्याल न रखने के चेहरे के कई जगहों पर पोर्स गंदे होने के कारण ब्लैकहेड्स हो जाते हैं। 

मार्केट में आपको पोर्स को डीप क्लीन करने के लिए कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन त्वचा की सही तरीके से देखभाल करने के लिए घरेलू चीजें ज्यादा असरदार साबित होती हैं। आइये जानते हैं कैसे करें ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए घरेलू चीजों का इस्तेमाल और जानेंगे इसके फायदे-

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए किन चीजों का करें इस्तेमाल?

cucumber for blackheads

  • खीरा 
  • दही 

खीरे से चेहरे को कैसे मिलते हैं फायदे?

  • चेहरे पर मौजूद पोर्स की सफाई करने में मददगार है।
  • खीरे में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तत्व त्वचा को नमी प्रदान करने में मदद करते हैं।
  • इसमें मौजूद मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर मौजूद पोर्स का साइज बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं।

दही को चेहरे पर लगाने के फायदे क्या हैं?

  • स्किन को मॉइस्चराइज करने में सहायता करता है।
  • त्वचा पर निखार लाने के लिए भी दही बेहद फायदेमंद होता है।
  • दही स्किन में दिखने वाले एजिंग साइंस को कम करने में मदद करती है।

 इसे भी पढ़ें: निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए घरेलू उपाय 

Blackheads Removal Treatment at home

  • सबसे पहले 1 खीरे को अच्छी तरह से पीस लें।
  • इसमें 1 से 2 चम्मच दही की डालें। (त्वचा को डीप क्लीन कैसे करें?)
  • इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • इस स्क्रब को उंगलियों की मदद से ब्लैकहेड्स पर लगा लें और हल्के हाथों के दबाव से मसाज करें।
  • लगभग 5 से 10 मिनट तक मसाज करने के बाद कॉटन की मदद से चेहरे पर लगे फेस स्क्रब को साफ कर लें।
  • इस तरह आप हफ्ते में 3 से 4 बार तक सर्दी के मौसम में स्किन की रक्षा करके ब्लैकहेड्स को रिमूव कर सकती हैं।
  • इस्तेमा करने के कुछ ही दिनों बाद में आपको परिणाम नजर आने लगेगा।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको  सर्दी के मौसम में ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।