सर्दियों के मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं आपकी त्वचा को बहुत प्रभावित करती हैं। इससे केवल चेहरा ही नहीं बल्कि आपके हाथों की त्वचा में भी रूखापन आ जाता है, जिससे वह सख्त हो जाते हैं। हालांकि, हाथों पर हम महिलाएं ज्यादा ध्यान नहीं देती हैं मगर जब कोई दूसरा यह बात कह दे कि आपके हाथ अच्छे नहीं नजर आ रहे हैं, तो हमें यह बात दिल पर लग जाती है।
इस मौसम में जिनकी त्वचा पहले से ही ड्राई होती है, उनके साथ ऐसा सबसे ज्यादा होता है। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो आज हम आपको बताएंगे कि रात में सोने से पहले अगर आप अपने हाथों को खास ट्रीटमेंट देती हैं, तो वह बहुत ज्यादा कोमल हो जाते हैं।
नमक वाला गरम पानी
रात में साने से पहले आप हाथों को नमक वाले गरम पानी में 5 मिनट तक डिप करें और फिर हैंड क्रीम या फिर देसी घी लगा लें। इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपको यह देसी ट्रीटमेंट करने के बाद कोई काम नहीं करना पड़े, खासतौर पर आपको पानी वाले काम से बचना चाहिए। ऐसा यदि आप नियमित रात में सोने से पूर्व करती हैं, तो आपके हाथ बहुत जल्दी कोमल हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल में 5 से 7 बूंद ग्लिसरीन मिक्स करें और फिर इस मिश्रण को हाथों में लगाएं और लाइट मसाज करें। इस मसाज के बाद आप हाथों को गीला न करें। रात में साने से पूर्व इस घरेलू नुस्खे को रोज अपनाए आपको बहुत जल्द अच्छे रिजल्ट्स देखने को मलेंगे। आपको बता दें कि एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है, जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।
बादाम का तेल
बादाम का तेल भी त्वचा को नरिश करता है और रूखापन दूर करता है। अगर आप रात में सोने से पूर्व बादाम के तेल को गुनगुना करके अपने हाथों पर लगाती हैं और इससे हाथों की लाइट मसाज करती हैं, तो आपको इससे बहुत फायदा नजर आएगा। अगर आपके हाथों में क्यूटिकल्स खराब हो रहे हैं, तो बादाम का तेल इस समस्या को भी कम करता है और हाथों की त्वचा को सॉफ्ट बनाता है।
ऑलिव ऑयल के साथ चीनी
कई बार हाथों में डेड स्किन की परत जमने के कारण भी वह हार्ड हो जाते हैं और खुरदुरे लगने लगते हैं, मगर आप घर पर ही होममेड स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप ऑलिव ऑयल में चीनी मिक्स करें और इस मिश्रण से हाथ को क्लीन करें। इसके बाद गुनगुने पानी से हाथों को वॉश कर लें। ऐसा करने से भी आपके हाथों की त्वचा मुलायम हो जाएगी और डेड स्किन भी रिमूव हो जाएगी।
नारियल का तेल
नारियल का तेल त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। बेस्ट बात तो यह है कि नारियल का तेल यदि आप गुनगुना करके हाथों पर लगाती हैं, तो इससे आपको दो फायदे होते हैं। त्वचा कोमल हो जाती है और रूखापन दूर हो जाता है। इतना ही नहीं, नारियल का तेल त्वचा में कसाव भी लाता है, जिससे हाथ खूबसूरत नजर आने लग जाते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों