herzindagi
fair skin home remedies main

बिना ब्लीच और फेशियल के 15 मिनट में पाएं खूबसूरत त्वचा

अगर बाज़ार में मिलने वाली ब्लीच से आपकी स्किन पर एलर्जी हो जाती है तो आप इन घरेलू नुस्खों से भी अपनी स्किन को 15 मिनट में गोरा बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2019-03-20, 12:04 IST

हर लड़की गोरी और हेल्दी त्वचा चाहती है। मार्केट में मिलने वाले कैमिकल प्रोडक्ट्स हर लड़की की स्किन पर सूट नहीं करते। ये महंगे भी होते हैं और इनके रेगूलर इस्तेमाल से नुकसान भी होता है। ऐसे में आप अगर घरेलू नुस्खों से अपनी स्किन को गोरा बना पाएं और स्किन भी हेल्दी हो जाए तो इससे बेस्ट भला और क्या हो सकता है तो आइए आपको बताते हैं कि आप अपनी स्किन को कैसे गोरा बना सकती हैं वो भी बिना ब्लीच इस्तेमाल किए। 

नींबू और शहद से पाएं गोरी त्वचा

fair skin home remedies honey lemon

आपकी स्किन पर इंस्टेंट गोरापन देखने के लिए आप नींबू और शहद के फेसपैक का इस्तेमाल करें। ये हर किसी की स्किन के लिए अच्छा होता है लेकिन शहद अच्छी क्वालिटी का हो आप इस बात का जरुर ध्यान रखें। 1 नींबू के रस में 1 चम्मच शहद मिलाकर आप इसका पेस्ट बनाएं और फिर इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर सूखने दें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। हफ्ते में अगर आप इसे 3-4 बार अपने चेहरे पर लगाएंगी तो आपको बचपन जैसी सोफ्ट स्किन मिल जाएगी। 

इसे जरूर पढ़ें- डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें होली के बाद रंग छुड़ाने के लिए ऐसे नहाएं

मसूर दाल से पाएं गोरी त्वचा

fair skin home remedies masoor dal

मसूर की दाल आपकी स्किन पर केमिकल ब्लीच से भी ज्यादा असरदार होती है। मसूर की दाल का स्किन पर कोई नुकसान नहीं होता। इसका पैक बनाने के लिए आप मसून दाल को पानी में भिंगोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे बारीक पीस लें। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो कच्चा दूध डालकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इसे आप 15-20 मिनट के लिए ढक कर रख दें। अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और जब से फेसपैक सूख जाए तो आप इसे पानी से धो लें। स्किन सोफ्ट हो गोरी हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें- आंखों के डार्क सर्कल गायब करने के लिए इस तरह इस्तेमाल करें नारियल का तेल

दही और बेसन से पाएं गोरी त्वचा

fair skin home remedies besan dahi

दही और  बेसन आपकी स्किन के लिए सबसे हेल्दी होता है अगर आपको चेहरे पर इंस्टेंट निखार चाहिए तो आप इसका फेसपैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। दही और बेसन का पैक नेचुरल ब्लीच की तरह आपकी स्किन को गोरा बना देता है। दो चम्मच दही में एक चम्मच बेसन अच्छी तरह मिला लें उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। जब ये पैक सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

इसे जरूर पढ़ें- शिल्पा शिंदे की ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट हुआ आउट

चावल से पाएं गोरी त्वचा 

fair skin home remedies rice

अगर आपके चेहरे पर पिंपल हैं तो आपको अपनी स्किन को ऐसे में गोरा और हेल्दी बनाने के लिए ऐसे घरेलू नुस्खों की जरुरत है जिससे दोनों में आराम रहे। ऐसे में आप कहवाल के चावल पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर इसका पैक लगाएं।

 

जब ये सूख जाए तो इस पर पानी लगाकर इसे हल्का-हल्का स्क्रब करते हुए उतारे आपकी स्किन स्मूद और गोरी हो जाएगी।

मूली से पाएं गोरी त्वचा

fair skin home remedies carrot

अगर आपकी स्किन पर ब्लैकहेड्स भी हैं और आप स्किन को गोरा भी बनाना चाहती हैं तो आपके लिए मूली सबसे बेस्ट है लेकिन आपकी स्किन पर मूली से एलर्जी ना हो इसके लिए पहले पैच टेस्ट जरुर कर लें। मूली के बीज मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं इन्हें पीस कर आप इनका पेस्ट बना लें और फिर फेसपैक की तरह इसे लगाएं 1 घंटे बाद फेस वॉश कर लें आपकी स्किन का रंग तो निखर ही जाएगा साथ ही चेहरे के ब्लैकहेड्स भी बिना दर्द के निकल जाएंगें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।