Himalaya Nourishing Skin Cream का रिव्यू: HZ Tried & Tested

Himalaya Nourishing Skin Cream के इस्तेमाल से त्वचा हो जाती है सॉफ्ट। इसे लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, जानने के लिए पढ़िए मेरा रिव्यू।

skin cream for skin care main

मेरी स्किन कॉम्बिनेशन वाली है। हालांकि मेरा टी-पॉइंट थोड़ा ऑयली हो जाता है, लेकिन गाल और माथे पर ड्राइनेस हो जाती है। इस कारण मुझे ना सिर्फ त्वचा खिंची-खिंची सी महसूस होने लगती है, बल्कि चेहरे पर खुजली जैसी भी फील होती है। ड्राइनेस की वजह से कभी-कभी स्किन पर फ्लेक्स भी हो जाते हैं। इस कारण मुझे हर वक्त मॉश्चराइजर लगाने की जरूरत होती है। यही वजह है कि मैं बाजार में चर्चित ब्रांड के मॉश्चराइजर, क्रीम और सीरम भी ट्राई करती रहती हूं। पिछले दिनों मैंने Himalaya Herbals Nourishing Skin Cream ली। इसे लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में जानने से पहले देख लेते हैं कि कंपनी इस क्रीम के बारे में क्या दावे करती है-

दावा

  • स्किन को मॉश्चराइज रखता है
  • स्किन सॉफ्ट और टोन्ड दिखाई देती है
  • सभी स्किन टाइप्स के लिए अच्छा है
  • मेकअप के बेस के तौर पर भी इस्तेमाल हो सकता है

मुख्य तत्व

  • एलोवेरा
  • Indian Kino Tree
  • Winter Cherry

पैकेजिंग

himalaya nourishing skin cream review side

यह क्रीम हरे रंग के ढक्कन वाले सफेद बॉक्स में आता है। इस क्रीम के लीक होने का कोई खतरा नहीं होता, इसीलिए इसे आसानी से ट्रेवल के दौरान कैरी किया जा सकता है। अगर आप घर बैठे सस्ते दाम पर यह क्रीम पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं।Himalaya Nourishing Skin Cream, 200ml, जिसकी MRP ₹220.00 है, आपको डील के तहत सिर्फ ₹147.00 में मिल जाएगी

इसे जरूर पढ़ें:Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज: HZ Tried & Tested

कंसिस्टेंसी

यह बहुत गाढ़ी क्रीम नहीं है, इसकी खुशबू काफी सूदिंग है और यह इस्तेमाल में लाइट है।

कीमत

  • ₹ 75 for 50 ml
  • ₹ 125 for 100 ml
skin cream for softness inside

फायदे

  • यह कीमत में सस्ती है
  • ऑनलाइन खरीदने पर इस क्रीम पर डिस्काउंट उपलब्ध है
  • मल्टीपर्पज क्रीम है
  • स्किन को अच्छी तरह से मॉश्चराइज करती है

नुकसान

  • इस क्रीम में थोड़ी ज्यादा चिकनाई है
  • इसे लगाने से चेहरे पर पसीना आने लगता है
  • ऑयली स्किन वाले इसे इस्तेमाल ना करें
  • मेकअप बेस के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है

मेरा एक्सपीरियंस

हालांकि कंपनी दावा करती है कि यह क्रीम हल्की है और चिकनाई वाली नहीं है, लेकिन इसे लगाने पर इसकी उल्टा ही महसूस हुआ। हालांकि यह क्रीम स्किन पर लगाते ही उसे मॉश्चराइज कर देती है, लेकिन इसे लगाने पर थोड़ा हैवी फील होता है। जैसे ही मैंने इसे चेहरे पर लगाए, उसके कुछ देर बाद ही चेहरे पर पसीना आने लगा। इसे देखते हुए मैं इस क्रीम को अपने पैरों और हाथों के लिए यूज कर रही हूं। चूंकि यह चिकनाई वाली है, इसीलिए इसकी थोड़ी सी मात्रा ही स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए काफी है। मैंने इसका 50 ml का पैक खरीदा है और जिस तरह से इसे लगाने पर पसीना आ रहा है, उसे देखते हुए यह मॉनसून के बजाय विंटर्स के लिए ज्यादा मुफीद है। मॉनसून में इसे लगाने पर मुझे हैवी फील हुआ, हालांकि मैं इसका दूसरा पैक नहीं ले रही हूं।

स्टार रेटिंग

3/5

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP