मेरी स्किन कॉम्बिनेशन वाली है। हालांकि मेरा टी-पॉइंट थोड़ा ऑयली हो जाता है, लेकिन गाल और माथे पर ड्राइनेस हो जाती है। इस कारण मुझे ना सिर्फ त्वचा खिंची-खिंची सी महसूस होने लगती है, बल्कि चेहरे पर खुजली जैसी भी फील होती है। ड्राइनेस की वजह से कभी-कभी स्किन पर फ्लेक्स भी हो जाते हैं। इस कारण मुझे हर वक्त मॉश्चराइजर लगाने की जरूरत होती है। यही वजह है कि मैं बाजार में चर्चित ब्रांड के मॉश्चराइजर, क्रीम और सीरम भी ट्राई करती रहती हूं। पिछले दिनों मैंने Himalaya Herbals Nourishing Skin Cream ली। इसे लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में जानने से पहले देख लेते हैं कि कंपनी इस क्रीम के बारे में क्या दावे करती है-
इसे जरूर पढ़ें: Lakme Eyeconic Kajal, Deep Black से आंखों को मिलता है खूबसूरत लुक:HZ Tried & Tested
यह क्रीम हरे रंग के ढक्कन वाले सफेद बॉक्स में आता है। इस क्रीम के लीक होने का कोई खतरा नहीं होता, इसीलिए इसे आसानी से ट्रेवल के दौरान कैरी किया जा सकता है। अगर आप घर बैठे सस्ते दाम पर यह क्रीम पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Himalaya Nourishing Skin Cream, 200ml, जिसकी MRP ₹220.00 है, आपको डील के तहत सिर्फ ₹147.00 में मिल जाएगी।
इसे जरूर पढ़ें: Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज: HZ Tried & Tested
यह बहुत गाढ़ी क्रीम नहीं है, इसकी खुशबू काफी सूदिंग है और यह इस्तेमाल में लाइट है।
हालांकि कंपनी दावा करती है कि यह क्रीम हल्की है और चिकनाई वाली नहीं है, लेकिन इसे लगाने पर इसकी उल्टा ही महसूस हुआ। हालांकि यह क्रीम स्किन पर लगाते ही उसे मॉश्चराइज कर देती है, लेकिन इसे लगाने पर थोड़ा हैवी फील होता है। जैसे ही मैंने इसे चेहरे पर लगाए, उसके कुछ देर बाद ही चेहरे पर पसीना आने लगा। इसे देखते हुए मैं इस क्रीम को अपने पैरों और हाथों के लिए यूज कर रही हूं। चूंकि यह चिकनाई वाली है, इसीलिए इसकी थोड़ी सी मात्रा ही स्किन को मॉश्चराइज करने के लिए काफी है। मैंने इसका 50 ml का पैक खरीदा है और जिस तरह से इसे लगाने पर पसीना आ रहा है, उसे देखते हुए यह मॉनसून के बजाय विंटर्स के लिए ज्यादा मुफीद है। मॉनसून में इसे लगाने पर मुझे हैवी फील हुआ, हालांकि मैं इसका दूसरा पैक नहीं ले रही हूं।
3/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।