महिलाओं के श्रृंगार को बिंदी के बिना अधूरा माना जाता है। वहीं केवल एक छोटी सी गोल बिंदी लगाकर भी आप बेहद खूबसूरत लुक पा सकती हैं। वैसे तो बाजार में ढेरों आकार-प्रकार की बिंदियां आती हैं, मगर एक सिंपल सी गोल बिंदी भी आपके पूरे लुक को बदल सकती हैं।
आजकल गोल बिंदी का फैशन फिर से लौट आया है और साथ ही बाजार में आपको एक से बढ़कर एक फैंसी गोल बिंदी मिल जाएंगी। चलिए कुछ की तस्वीरें हम आपको दिखाते हैं।