ऑफिस आने वाली महिलाओं को सुबह ऑफिस आने के लिए भी तैयार होना पड़ता है और घर में भी नाश्ता-खाना बनाना पड़ता है। ऐसे में जब महिलाएं ऑफिस जाने के लिए तैयार होती हैं तो उन्हें अमूमन ऑफिस पहुंचने में लेट हो जाती हैं। कई बार तो ऑफिस के इवेंट में भी पहुंचने में महिलाएं लेट करती हैं। इसलिए तोयह जुमला बना है कि...
महिलाएं तैयार होने में बहुत वक्त लगाती हैं।
जबकि कोई यह नहीं समझता कि महिलाएं खुद के मेकअप के साथ अन्य दूसरी जिम्मेदारियां भी निभाती हैं।
खैर आपका बॉस आपकी कभी पर्सनल लाइफ के बारे में नहीं समझेगा या समझेगी। वह आपसे यह बोलेगा या बोलेगी की आपकी पर्सनल लाइफ है आप मैनेज करो। नहीं तो जॉब छोड़ दो।
ऐसे में आप जॉब छोड़ नहीं सकती और बिना तैयार हुए ऑफिस भी नहीं आ सकती। लेकिन घर की जिम्मेदारियों से भी नहीं भाग सकती। ऐसे में क्या किया जाए?
ऐसे में आप घर की जिम्मेदारियों को संभालने की अपनी ट्रिक आजमाइए और हम आपको ऑफिस के लिए मेकअप करने के पांच मिनट का मेकअप टिप्स बताते हैं।