मेरी स्किन काफी सेंसिटिव है। इसीलिए मैं अपनी स्किन केयर में इस्तेमाल होने वाले तत्वों पर खास ध्यान देती हूं। ब्लीच और कैमिकल तत्वों वाले प्रॉडक्ट्स मेरी स्किन पर सूट नहीं करते और इनसे मुझे जलन महूसस होने लगती हूं, इसीलिए कुदरती तत्वों से बने स्किन केयर प्रॉडक्ट्स पर ज्यादा भरोसा करती हूं। मैं अपनी स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने के लिए अक्सर स्किन पर मसाज करना पसंद करती हूं। रात को मैं नियमित रूप से चेहरे और हाथ-पैरों पर मसाज करती हूं। मैं अक्सर बाजार में आने वाले नए-नए स्किन केयर प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करके देखती हूं। पिछले महीने जब मैं कॉस्मेटिक्स की शॉप पर गई तो मेरी नजर Fairglow Aloe Vera Massage Cream पर पड़ी। एलोवेरा वाली इस मसाज क्रीम को मैंने एक बार आजमाने की सोची। इसे लगाने का मेरा एक्सपीरियंस कैसा रहा, इसके बारे में जानने से पहले आइए जान लेते हैं कि कंपनी इस प्रॉडक्ट के लिए क्या दावे करती है-
इसे जरूर पढ़ें: अट्रैक्टिव लुक के लिए ऑफिस बैग में मेकअप की ये 5 चीजें जरूर रखें
यह मसाज क्रीम व्हाइट डिब्बे में आती है, जिस पर नियोन ग्रीन कलर का ढक्कन लगा होता है। यह ढक्कन क्रीम पर फर्म तरीके से फिट हो जाता है और इसके लीक होने का खतरा नहीं होता। इसीलिए इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें: Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज: HZ Tried & Tested
यह क्रीम गाढ़ी और हैवी है। इसकी थोड़ी सी क्वांटिटी चेहरे पर मसाज के लिए पर्याप्त होती है।
इसकी कीमत मात्र ₹117 है, जो बाजार में उपलब्ध अन्य ब्रांड्स की तुलना में काफी वाजिब है।
स्किन पर थोड़ी हैवी फील होती है।
इस क्रीम से मसाज करने का मेरा एक्सपीरियंस काफी अच्छा रहा है। यह मसाज क्रीम मेरी ड्राई स्किन के लिए काफी अच्छी साबित हुई। इसकी थोड़ी सी क्वांटिटी से मैं रात में चेहरे, हाथ और पैरों पर 5-10 मिनट तक मसाज करती हूं, जिससे स्किन की ड्राईनेस खत्म हो जाती है और मेरी त्वचा पूरी तरह से कोमल हो जाती है। इसकी खुशबू भी काफी अच्छी और सूदिंग है। हालांकि इसकी खुशबू थोड़ी स्ट्रॉन्ग है, लेकिन यह अखरती नहीं है। हालांकि यह थोड़ी ऑयली है, इसीलिए इसकी ज्यादा क्वांटिटी इस्तेमाल करने पर आपको स्किन ऑयली दिख सकती है। बेहतर होगा कि आप इसे शुरुआत में कम ही लें और आवश्यकता के अनुसार स्किन पर मसाज करें। यह मसाज क्रीम बहुत लाइट नहीं है, इसीलिए इसे लगाने के कुछ देर बाद पसीना और गर्मी महसूस हो सकते हैं। इसीलिए इस मसाज क्रीम को लगाने के 5 मिनट बाद चेहरा धो लें और सूखे तौलिए से पोंछ लें। इससे अतिरिक्त तेल स्किन से हट जाएगा और आपको फेस पर हैवी फील नहीं होगी। मैंने महसूस किया कि इस क्रीम से मसाज करने के बाद स्किन की इरिटेशन खत्म हो गई और चेहरा फेयर और ग्लोइंग नजर आने लगा। अगर आप घर बैठे सस्ते दामों पर ब्रांडेड एलोवेरा क्रीम पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं। Lakme 9 to 5 Naturale Aloe Aquagel, 50g, जिसकी एमआरपी ₹200.00 है, डील के तहत आप सिर्फ ₹144.00 में पा सकती हैं।
यह क्रीम हर्बल एक्सट्रेक्ट्स, एलोवेरा और विटामिन ई के गुणों से भरपूर है। इससे मसाज करने पर चेहरे पूरी तरह से तरोताजा दिखने लगा है। इस क्रीम को लगाकर स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग दिखाई देती है। हालांकि यह थोड़ी ऑयली है, लेकिन इसका इस्तेमाल स्किन पर काफी अच्छे रिजल्ट देता है। ड्राई स्किन के लिए यह विशेष रूप से काफी अच्छी है, हालांकि ऑयली स्किन वाली महिलाएं भी इसे लिमिटेड क्वांटिटी में लगाकर इसे टेस्ट कर सकती हैं। मुझे इसका दाम भी काफी वाजिब लगा। कुल मिलाकर इस मसाज क्रीम को यूज करने का मेरा एक्सपीरियंस अच्छा रहा है और मैं इसका दूसरा पैक भी जल्द खरीदूंगी।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।