आजकल आईशैडो के डिफ्रेंट शेड्स ट्रेंड में हैं। लड़कियों के बैग में मौजूद मेकअप किट का अक्सर लड़के चलता-फिरता ब्यूटी पॉर्लर कहकर मजाक उड़ाते हैं। अब यार लड़कियां हैं तो मेकअप करेंगे ही ना... afterall मेकअप करने का हक है हमारा। अगर आईशैडो की बात करें तो कुछ लड़कियां आईशैडो को बहुत lightly लेती हैं। लेकिन ये बात भी सच है कि अगर आईशैडो के अच्छे शेड्स लगाए जाए तो ये हमारी ब्यूटी को कई गुना तक बढ़ा देते हैं।
जिस तरह आप तैयार होते वक्त अपने फेस मेकअप के साथ अपनी accessories को कपड़ों से मैच करती हैं। उसी तरह से अगर आप अपने आईशैडो के शेड को अपने outfit से मैच करेंगी तो आप काफी ज्यादा डिफ्रेंट और attractive लग सकती हैं। ज्यादातर लड़कियां इस confusion में रहती हैं कि कौन सी ड्रेस पर कौन सा शेड मैच करेगा। सही कहा ना? तो आज हम आपको ड्रेस से मैचिंग शेड लगाने के लिए कुछ easy tips बता रहे हैं। आइए जानते हैं क्या—