पार्टियों का सीज़न शुरू होने वाला है। हर लड़की का ख्वाब है कि वो सबसे खूबसूरत दिखे और सबकी निगाहें सिर्फ उसी पर आ कर रुके लेकिन खूबसूरत दिखने के लिए सबसे पहले ज़रूरी है सही ड्रेस का चुनाव करना और साथ ही सही ड्रेस के आलावा ज़रूरी है परफेक्ट eye make-up.
हर लड़की अलग दिखना चाहती है लेकिन हर बार की तरह एक ही तरह का make-up करने से पूरी मेहनत रखी की रखी रह जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से लीजिए ये नये तरह के मेकअप टिप्स।