आप नाखूनों के बारे में क्या सोचती हैं?
सुंदर और गुलाबी नाखून अच्छे लगते हैं और वो हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं। वहीं पीले और बेजान नाखून दिखने में बिल्कुल भी सुंदर नहीं लगते। शरीर में पोषक-तत्वों की कमी का असर सबसे पहले बालों और नाखूनों में ही देखने को मिलता है। नाजुक और टूट नाखून आपकी खराब सेहत का आईना होते हैं। साथ ही इन पीले नाखूनों में आप जितनी भी नेल पॉलिस लगा लें... अच्छा लुक नहीं देती। ये वैसे ही है कि चीज में ग्लो नहीं है और ऊपरी मेकअप से कैसे ही चीज सुंदर दिखेगी। ऐसे में क्या किया जाए?
ऐसे में इन घरेलू टिप्स को आजमाएं और नाखूनों को सुंदर बनाएं।