फेस्टिव सीज़न खत्म और अब शुरू हो गया है वेडिंग सीज़न। इस सीज़न में ब्यूटी पार्लर का बिजनेस काफी बढ़ जाता है। महिलाएं घंटों तक लाइन में लगी रहती है वो भी खुशी-खुशी। लेकिन जिसके पास टाइम ना हो वो क्या करे..?
वर्किंग महिलाओं के पास टाइम की कमी होती है इसलिए वे बिना कोई मेकअप किए और चेहरे की परवाह किए ऐसे ही पार्टी में चली जाती हैं। उनकी इस मजबूरी को लोग समझते भी हैं। लेकिन इतना भी क्या काम करना कि आप एक दिन भी सुंदर ना दिख सकें।
इसलिए हम आपके लिए लाए हैं एक्सपर्ट के वो टिप्स जिन्हें आजमाकर आप घर पर ही मुफ्त में क्लीनिंग कर लेंगी और ब्यूटी पार्लर जाने के झंझट से भी छुटकारा पा लेंगी।