'बैड हेयर डे' पर इन आसान हेयरस्टाइल्स को कर सकती हैं ट्राई

कई बार हमारे बाल एकदम खराब होते हैं और ऐसे में कहीं बाहर जाना हो, तो बाल बनते ही नहीं। ऐसे समय के लिए ये हेयरस्टाइल्स ट्राई कर सकती हैं।

simple hairstyles for bad hair day

कभी-कभी हम व्यस्तताओं के कारण तो कभी जल्दबाजी के चक्कर में बाल धो नहीं पाते और उस दिन कहीं बाहर जाना पड़ जाए तो और आफत आती है। बाल बनते ही नहीं फिर ऐसे में समझ नहीं आता कि क्या किया जाए। जैसा मौसम आजकल में हो रहा है, ऐसे में अपने फ्रिजी और बिगड़े हुए बालों को मैनेज कर पाना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे ‘बैड हेयर डे’ में अगर 5-10 मिनट में कोई हेयरस्टाइल बन जाए, तो काम आसान हो जाता है। इसलिए आप बिल्कुल चिंता न करें, क्योंकि आपके ‘बैड हेयर डे’ का हल हमने निकाल लिया है। इस आर्टिकल में हम आपके लिए ऐसे ही कुछ हेयरस्टाइल्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से मिनटों में बना सकती हैं।

स्क्रंच इट अप

scrunch hairstyle idea

अब जिस दिन बाल न धोएं हों उस दिन बाल वैसे भी फ्रिजी रहते हैं। उन्हें बनाने में और मैनेज करने में दिक्कत का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में आप जल्दी-जल्दी में स्क्रंचिंग हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

क्या चाहिए-

  • स्प्रे बोतल
  • कंघी
  • पानी

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को कंघी से सुलझा लें।
  • अब स्प्रे बोतल में पानी भरकर उससे बालों में स्प्रे करें।
  • अब अपने हाथों से बालों को स्क्रंच कर लें और उन्हें सूखने दें।
  • यह आजकल काफी चलन में भी है। इसमें आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा और आपके बाल खराब भी नहीं लगेंग।

रोप-ब्रेड पोनीटेल है विकल्प

rope braid ponytail hairstyle

एक ही तरह की पोनीटेल बनाकर थक गई हैं, तो नया स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। फ्रिजी और अनमैनेजेबल बालों के लिए यह हेयरस्टाइल एकदम बढ़िया है। इसे बनाने में आपको ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। ऑफिस जाने के लिए भी यह हेयर स्टाइल अच्छा रहेगा।

क्या चाहिए-

  • रबर बैंड
  • हेयर स्प्रे
  • कंघी

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को एक हाई पोनीटेल बना लें। आप चाहें तो साइड पोनीटेल भी बना सकती हैं।
  • अब एक बालों के बिल्कुल छोटे से सेक्शन को रबर बैंड के ऊपर एक नॉट की तरह बांध लें, जिससे आपका रबर छुप जाए।
  • अपनी पोनीटेल को दो सेक्शन में बांट लें और फिर उन्हें लेफ्ट की तरफ घुमाते रहें।
  • ऐसे ही ट्विस्ट करते -करते नीचे की ओर जब पहुंचे, तो उन्हें रबर बैंड की मदद से सिक्योर कर लें।
  • हेयर स्प्रे करें, ताकि आपके छोटे-मोटे बाल बाहर न निकलें।

फिश ब्रेड पोनीटेल दिखेगी लाजवाब

fishbraid ponytail idea

अगर आपके पतले बाल हैं और आप इन्हें वॉल्यूमिनोस दिखाना चाहती हैं, तो आप इस सुंदर फिशटेल चोटी को ट्राई कर सकती हैं। अच्छी बात यह है कि आपके मेसी बाल इसे और खूबसूरत बना देंगे। आप सिंपल या एक साइड स्वेप्ट फिशटेल ब्रैड भी ट्राई कर सकती हैं। कूल लुक देने के लिए थोड़े बाल बाहर निकाल लें।

क्या चाहिए?

  • बॉबी पिन्स
  • कंघी
  • हेयर सीरम

क्या करें-

  • अपने फ्रिजी बालों को ठीक करने के लिए पहले हेयर सीरम लगाएं।
  • अब अपने बालों को साइड से पार्टिशन करें। सारे बालों को पार्टीशन के मेजर हिस्से में ले आएं।
  • साइड से शुरू करते हुए, अपने बालों को फिशटेल ब्रेड में गुथें।
  • ब्रेड बनाते वक्त बालों के दो इंच ऊपर रुक जाएं और रबर बैंड से बालों को बांध लें।
  • इधर-उधर छोटे बालों को बॉबी पिन्स से ठीक करें।

स्लीक एंड सिंपल पोनीटेल का जादू

simple and sleek hairstyle idea

अब हममे से कुछ लड़कियों के बाल एक ही दिन में चिपचिपे हो जाते हैं, तो बाहर जाने के लिए आप सिंपल और स्लीक लुक पा सकती हैं। स्लीक लुक वैसे भी आजकल चलन में है और आपको इसे ज़रूर आज़माना चाहिए।

क्या चाहिए-

  • कंघी
  • हेयर बैंड

क्या करें-

  • सबसे पहले अपने बालों को बीच से सेक्शन कर लें।
  • अब उन्हें अच्छी तरह कॉम्ब करें और फिर पीछे की ओर इकट्ठा करके गर्दन के पास बांध लें।
  • अपने पोनीटेल को एक बार और कॉम्ब कर लें। आपकी स्लीक और सिंपल पोनीटेल तैयार है।

इसके अलावा भी कई हेयरस्टाइल हैं, जो ‘बैड हेयर डे’ में भी आप बिंदास तरीके से ट्राई कर सकती हैं। अब बाल कैसे भी हों, बाहर जा रही हैं, तो ये ईजी हेयरस्टाइल्स बनाकर देखें। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य हेयरस्टाइल्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit:hairstylecamp,curlhairstyle & behindthechair

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP