अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई करें यह डिफरेंट फेशियल

अगर आप फेशियल करवाने की शौकीन हैं तो आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से यह डिफरेंट फेशियल ट्राई कर सकती हैं।
Shadma Muskan

महिलाएं चेहरे की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए कई तरह के फेशियल करवाती हैं। क्योंकि फेशियल आपकी स्किन की सभी समस्याओं को दूर करने में हेल्प करता है। हालांकि, फेशियल के कई स्‍टेप होते हैं और ये सभी स्‍टेप्स आपकी स्किन की गहराई से क्‍लीनिंग करने पर फोकस करते हैं। लेकिन आपको बता दें कि फेशियल के भी कई प्रकार होते हैं, जिसका अपनी स्किन टाइप के अनुसार चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको डिफरेंट फेशियल के बारे में बताते हैं, जिसे आप अपनी स्किन टोन के हिसाब से ट्राई कर सकती हैं। 

 

1 पर्ल फेशियल

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह फेशियल आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि यह फेशियल चेहरे पर से टैन हटाने में मदद करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। इस फेशियल में चेहरे की डीप क्लींजिंग की जाती है और इसके बाद पर्ल क्रीम के साथ हल्की-सी मसाज की जाती है। 

10 पैराफिन फेशियल

इन फेशियल्स के अलावा, पैराफिन फेशियल सबसे लोकप्रिय फेशियल में से एक है, जो ड्राई और ऑयली स्किन के लिए बेहतर है। यह फेशियल चेहरे की रंगत को साफ करके स्किन को सॉफ्ट बनाता है। अगर आपकी स्किन थोड़ी सख्त है तो यह फेशियल आपके लिए बेस्ट है। 

 

 

 

 

2 क्लासिक फेशियल

क्लासिक फेशियल सबसे आम फेशियल है, जिसे कई स्टेप्स में पूरा किया जाता है। इसमें सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग की जाती है। फिर एक्सफोलिएटिंग और मॉइस्चराइजिंग करने के बाद चेहरे पर फेस मास्क लगाया जाता है। हालांकि, यह फेशियल हर स्किन टोन पर सूट करता है लेकिन आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट डिसाइड करें तो बेहतर होगा। 

 

3 फ्रूट फेशियल

फ्रूट फेशियल सबसे पॉपुलर फेशियल है, जिसे लगभग हर महिला करवाना पसंद करती है। फलों से बना यह फेशियल सभी तरह की स्किन के लिए बेस्ट है। फ्रूट फेशियल चेहरे को गहराई से क्लीन करता है। साथ ही, ब्लैकहेड्स की समस्या को भी दूर करता है और स्किन को चमकदार बनाता है। 

4 गोल्ड फेशियल

इस फेशियल को महिलाएं चेहरे पर सोने जैसा ग्लो लाने के लिए करवाती हैं। अगर आपका रंग थोड़ा दबा हुआ है तो आप गोल्ड फेशियल जरूर करवाएं क्योंकि यह फेशियल आपकी त्वचा को निखारने का काम करता है। साथ ही, त्वचा को स्वस्थ और ग्लोइंग भी बनाता है। 

5 एंटी-एजिंग फेशियल

यह फेशियल हर किसी के लिए नहीं होता क्योंकि इस फेशियल में उन सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो एजिंग साइन को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए यह फेशियल 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं ही करवाती हैं। 

6 अरोमाथेरेपी फेशियल

यह फेशियल नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। वैसे तो इस फेशियल में नॉर्मल स्टेप का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन चेहरे पर अरोमाथेरेपी ऑयल का इस्तेमाल भी किया जाता है। यह ऑयल स्किन को रेजुवेनेट करने का काम करता है। हालांकि, यह ऑयल हर किसी को सूट नहीं करता है। 

इसे ज़रूर पढ़ें- Facial Tips: घर में फ्री में करें 'एलोवेरा फेशियल' और चेहरे के सारे दाग-धब्‍बों से छुटकारा पाएं

 

7 एक्ने रिएक्शन फेशियल

यह फेशियल उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें मुंहासों और पिंपल्स की समस्या है। इस फेशियल में चेहरे की माइल्ड स्क्रबिंग और स्टीमिंग आदि की जाती है, जो आपके स्किन पोर्स को गहराई से साफ करते हैं। यह एक्ने-प्रोन स्किन टाइप लोगों के लिए आइडियल है।

 

8 वाइन फेशियल

स्किन से झुर्रियों को हटाने और त्वचा को जवां बनाने के लिए यह फेशियल किया जाता है। अगर आप झुर्रियों से परेशान हैं तो एक बार वाइन फेशियल जरूर करवाएं। हालांकि, यह हर स्किन के लिए बेस्ट है लेकिन अगर आपकी स्किन थोड़ी नाजुक किस्म की है तो आप नॉर्मल फेशियल करें।

इसे ज़रूर पढ़ें- फेशियल कराने के फायदे: महीने में एक बार फेशियल जरूर कराएं, मनचाहा ग्‍लो पाएं

9 डी टैन फेशियल

डी टैन फेशियल कई ऑयल्स के साथ चेहरे पर किया जाता है, जो चेहरे को जवा बनाने और टैन को कम करने का काम करता है। साथ ही, यह फेशियल ना केवल आपके दिमाग को रिलैक्स करता है बल्कि त्वचा को स्वस्थ भी बनाता है। 

Facial Facial kits Beauty Product Beauty Tips