गर्मियों के मौसम में चेहरे पर पसीना निकलने के कारण त्वचा ऑयली हो जाती है। इस वजह से चेहरे के कई हिस्सों में पिंपल निकलने की समस्या होने लग जाती है। खासतौर पर जिन महिलाओं के चेहरे पर टी-जोन में अधिक ऑयल निकलता है, उन्हें पिंपल के साथ-साथ ब्लैकहेड्स और टैनिंग की भी समस्या से गुजरना पड़ता है।
पिंपल और ब्लैकहेड्स तो फिर भी ठीक हो जाते हैं, मगर इनके दाग-धब्बे और टैनिंग की समस्या ज्यादा ही गंभीर होती है क्योंकि यह दोनों ही दिक्कतें जल्दी ठीक नहीं होती हैं। ऐसे में चेहरा भद्दा लगता है और आपकी खूबसूरती भी प्रभावित होती है।
सबसे ज्यादा टैनिंग की समस्या माथे और ठुड्डी पर होती है। माथे की टैनिंग के बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं। आज हम आपको ठुड्डी की टैनिंग के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जो हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ ने बताए हैं। पूनम जी कहती हैं, 'चिन एरिया में कालापन 2 वजह से होता है एक तो पसीने के कारण और दूसरा टैनिंग की वजह से। इसे इंस्टेंट दूर नहीं किया जा सकता है मगर धीरे से कम किया जा सकता है।'
इसे जरूर पढ़ें: ड्राई और दाने वाली स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 5 चीज़ें
कॉफी और कच्चा दूध
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कॉफी
- 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध
- 1/2 छोटा चम्मच शहद
विधि
- सबसे पहले दूध में कॉफी और शहद मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण से ठुड्डी को आहिस्ता-आहिस्ता स्क्रब करें।
- इसके बाद आप नॉर्मल पानी से स्किन को साफ कर लें।
- यदि आप नियमित इस घरेलू स्क्रब को अपनाती हैं तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे।
फायदा- कॉफी और दूध दोनों में एक्सफोलिएटिंग प्रॉपर्टीज होती हैं। साथ ही कॉफी स्किन टैनिंग को भी कम करती है।
इसे जरूर पढ़ें: त्वचा को ग्लोइंग नहीं, दाग-धब्बों से भरपूर बना सकते हैं ये घरेलू नुस्खे
बेसन, दूध और सूजी
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच बेसन
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच सूजी
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
- आपको एक बाउल में बेसन, दूध , सूजी और गुलाब जल मिक्स करना है।
- फिर इस मिश्रण से ठुड्डी को आहिस्ता-आहिस्ता रगड़ें।
- इसके बाद 10 से 20 मिनट के लिए इस मास्क को ठुड्डी पर ही लगा रहने दें।
- फिर आप इसे पानी से साफ कर लें।
फायदा- बेसन डेड स्किन को रिमूव करने का बेस्ट विकल्प होता है। वहीं सूजी भी त्वचा को एक्सफोलिएट करती है। ऐसे में यह मास्क आपकी त्वचा को डीप क्लीन करता है।
एलोवेरा जेल और हल्दी
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- चुटकी भर हल्दी
विधि
एलोवेरा जेल और हल्दी को मिक्स करें और मिश्रण तैयार करके उसे ठुड्डी पर लगा लें। आपको बता दें कि रात में सोने से पहले यदि आप इस घरेलू उपाय को अपनाती हैं, तो आपको फायदा होगा।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आपको पहले स्किन एक्सपर्ट से परामर्श लेना चाहिए और फिर किसी घरेलू उपाय का प्रयोग करना चाहिए।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों