सर्दियों में हमारी स्किन काफी ज्यादा खराब हो जाती हैं। कई बार ड्राई स्किन के कारण भी हमें पिंपल जैसी समस्या का भी सामना करना पड़ता है। ड्राई स्किन की दिक्कत से बचने के लिए भी मॉइश्चराइजर लगाना जरूरी होता है। अब प्रश्न यह है कि कौन सा मॉइश्चराइजर खरीदा जाए?
मैंने हाल ही में COLORBAR ब्रांड का मॉइश्चराइजर ट्राई किया है। अगर आपकी स्किन भी रूखी है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें। साथ ही इस प्रोडक्ट को आप अपने लिए खरीद भी सकती हैं। यह प्रोडक्ट आपके स्किन के लिए बेस्ट है।इस प्रोडक्ट को आप ऑफलाइन या ऑनलाइन खरीद सकते है।
दावे
- यह मॉइश्चराइजर आपको UVA और UVB किरणों से बचाता है।
- यह मॉइश्चराइजर ड्राई स्किन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है।
- यह प्रोडक्ट आपको टैनिंग की समस्या से भी बचा सकता है।
- यह प्रोडक्ट आपकी त्वचा को पोषित रखने में मददगार है।
पैकेजिंग
COLORBAR ब्रांड का मॉइश्चराइजर 30 एमएल की बोतल में आता है। अच्छी बात यह कि इसकी पैकेजिंग पर प्लास्टिक की सील लगी होती है। वहीं इस्तेमाल करने के लिए मॉइश्चराइजर पंप बॉटल में पैक्ड है जिसे आप आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं। पैकेजिंग आपको पसंद आएंगी।
इसे भी पढ़ेंःस्किन टाइप के अनुसार घर पर बनाएं मॉइश्चराइजर, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका
टेक्सचर
COLORBAR ब्रांड के मॉइश्चराइजर क्रीमी हैं जिन्हें आप आसानी से अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।
कीमत
अगर हम इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 850 रूपये हैं। आप इसे किसी भी दुकान से आसानी से खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ेंःगर्मियों में ट्रैवल के दौरान इस तरह करें अपनी स्किन की देखभाल
फायदे
- ड्राई स्किन को पोषित करने के लिए यह एक अच्छा प्रोडक्ट है।
- मॉइश्चराइजर में किसी भी तरह का चिपचिपाहट नहीं है।
- एक समय के बाद मॉइश्चराइजर स्किन में समा जाता है।
- लगाने के बाद स्किन सॉफ्ट लगती है।
- लोशन को बनाने के लिए सारमाइड, ग्लिसरीन और हाइलूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया गया है।
- इसके साथ-साथ कुछ फलों का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें अंगूर, गाजर, ब्लूबैरी आदि का भी इस्तेमाल किया गया है।
- सभी प्रकार के स्किन पर आप इस मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
मेरा एक्सपीरियंस
वाटर बॉम्ब मैजिक वाटर क्रीम हाइड्रेटिंग ग्लो मॉइस्चराइज़र मुझे काफी ज्यादा पसंद आया है। यह मेरी स्कीन को टैनिंग जैसी समस्या से बचा सकता है। वहीं मॉइश्चराइजर रोजाना के इस्तेमाल के लिए फायदेमंद है। साथ ही खुशबू भी बहुत ज्यादा स्ट्रांग नहीं है।
रेटिंग - 5
आपका इसमॉइश्चराइजर के बारे में क्या कहना है, यह हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों