समर सीजन में तेज धूप और पसीने की चिपचिपाहट चेहरे की सारी रौनक छीन लेती है। इस मौसम में सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से तैनिंग होना बेहद स्वभाविक है। ऐसे में बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं जो, इस मौसम में त्वचा को टैन होने और खराब होने से बचाते हैं। मगर, इस मौसम में अगर आपको अपने चेहरे की रंगत को निखारना है और टैनिंग को गुड बाय कहना है तो आपको एक्टिवेटेड चारकोल का सहारा लेना चाहिए। वैसे तो एक्टिवेटेड चारकोल युक्त बहुत सारे प्रोडक्ट्स आपको बाजार में मिल जाएंगे मगर, आप चाहें तो घर पर ही एक्टिवेटेड चारकोल से ब्यूटी प्रोडक्ट तैयार कर सकती हैं। फिलहाल आज हम आपको एक्टिवेटेड चारकोल सोप के फायदे और घर पर ही उसे आसान तरीके से कैसे बनाया जा सकता है उसकी विधि बताएंगे।
इसे जरूर पढ़ें:ब्यूटी ही नहीं हेल्थ भी बढ़ाता है एक्टिवेटेड चारकोल, दांत भी रहते है मोतियों जैसे सफेद
अगर आपके ब्लैकहेड्स या व्हाइटहेड्स की समस्या है तो आपको चारकोल से बने स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए यह बेहद फायदेमंद होगा। आप इसे बाजार से 375 रुपए में खरीद सकती हैं। वहीं आपको मात्र 249 रुपए यह यहां से मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें:इस तरह करेंगी एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल तो त्वचा में रहेगा ग्लो
भारत में कोयले का इस्तेमाल शरीरिक उपचार के लिए किया जाता है। मगर, विदेशों में कोयले का इस्तेमाल ब्यूटीप्रोडक्ट्स बनाने में भी किया जाता है। बेस्ट बात यह है कि एक्टिवेटेड कोयले यानी चारकोल अब आपको फेस मास्क में भी मिल जाएगा। बाजार में यह आपकोआपको 699 रुपए में मिलेगा जबकी आप इसे मात्र 299 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं।
आपको बता दें कि चारकोल साबुन का यूज कर आप चेहरे को व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स को दूर कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप इस साबुन के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग को दूर कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।