herzindagi
charcoal soap beauty benefits

DIY:पानी है गोरी त्वचा तो घर पर बनाएं ‘चारकोल साबुन’

चारकोल क्रीम, चारकोल फेसवॉश और चारकोल फेसमास्क के बारे में आपने कई बार सुना होगा मगर, आज हम आपको चारकोल साबुन के बारे में बताएंगी और इसे घर पर ही बनाना सिखाएंगे।
Editorial
Updated:- 2019-05-06, 19:25 IST

समर सीजन में तेज धूप और पसीने की चिपचिपाहट चेहरे की सारी रौनक छीन लेती है। इस मौसम में सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से तैनिंग होना बेहद स्वभाविक है। ऐसे में बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं जो, इस मौसम में त्वचा को टैन होने और खराब होने से बचाते हैं। मगर, इस मौसम में अगर आपको अपने चेहरे की रंगत को निखारना है और टैनिंग को गुड बाय कहना है तो आपको एक्टिवेटेड चारकोल का सहारा लेना चाहिए। वैसे तो एक्टिवेटेड चारकोल युक्त बहुत सारे प्रोडक्ट्स आपको बाजार में मिल जाएंगे मगर, आप चाहें तो घर पर ही एक्टिवेटेड चारकोल से ब्यूटी प्रोडक्ट तैयार कर सकती हैं। फिलहाल आज हम आपको एक्टिवेटेड चारकोल सोप के फायदे और घर पर ही उसे आसान तरीके से कैसे बनाया जा सकता है उसकी विधि बताएंगे। 

इसे जरूर पढ़ें:ब्‍यूटी ही नहीं हेल्‍थ भी बढ़ाता है एक्टिवेटेड चारकोल, दांत भी रहते है मोतियों जैसे सफेद

 

homemade charcoal soap

सामग्री 

  • 5 से 6 साबुन के छोटे तुकड़े (तुकड़े ग्लीसरीन युक्त सोप के हों तो ज्यादा अच्छा है।) बारीक कसे हुए। 
  • 2 छोटा चम्मच एक्टिवेटेड चाराकोल पाउडर 
  • आधा कप पानी 
  • 1 छोटा चम्मच ग्लीसरीन 
  • 1 छोटा चम्मच गरी का तेल 

 

  • 1 छोटा चम्मच रोज एसेंस 
  • 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जैल 
  • 1 छोटा चम्मच हैंड सेनेटाइजर 

अगर आपके ब्‍लैकहेड्स या व्‍हाइटहेड्स की समस्‍या है तो आपको चारकोल से बने स्‍क्रब का इस्‍तेमाल करना चाहिए यह बेहद फायदेमंद होगा। आप इसे बाजार से 375 रुपए में खरीद सकती हैं। वहीं आपको मात्र 249 रुपए यह यहां से मिल जाएगा। 

 

इसे जरूर पढ़ें:इस तरह करेंगी एक्टिवेटेड चारकोल का इस्तेमाल तो त्वचा में रहेगा ग्लो

 

homemade soap charcoal

विधि 

  • घर पर जब बाथिंग सोप आखिर में छोटे से टुकड़े के रूप में बच जाता है तो आप उसे फेक देती हैं। मगर, अब से उसे बचाना शुरू कर दें। जब आपके पास 5 से 6 टुकड़े हो जाएं तो उसे कस कर पाउडर बना लें। चाहें तो आप इसे मिक्सी में भी पीस सकती हैं। 
  • इसके बाद आप साबुन के पाउडर को एक बाउल में लें और उसमें आध कप पानी डाल कर उसे अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • पानी डालने के बाद उस मिश्रण में एक्टिवेटेड चारकोल पाउडर डालें। यह पाउडर आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इस से साबुन के घोल में अच्छे मिक्स करें और फिर मेल्ट होने के लिए गैस पर कुछ देर के लिए रखें। 

भारत में कोयले का इस्तेमाल शरीरिक उपचार के लिए किया जाता है। मगर, विदेशों में कोयले का इस्तेमाल ब्यूटीप्रोडक्ट्स बनाने में भी किया जाता है। बेस्ट बात यह है कि एक्टिवेटेड कोयले यानी चारकोल अब आपको फेस मास्‍क में भी मिल जाएगा। बाजार में यह आपकोआपको 699 रुपए में मिलेगा जबकी आप इसे मात्र 299 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं। 

  • इसे मिश्रण में गरम गरम में ही 1 चम्मच ग्लीसरीन और गरी का तेल डालें। यह त्वचा के लिए बहुत ही अच्छा होता है। 
  • इसे मिक्स करने के बाद मिश्रण में 1 चम्मच एलोवेरा चेल डालें। त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और त्वचा के दाग धब्बों को मिटाने के लिए एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है। 
  • इसके बाद आपको इस मिश्रण में हैंड सेनेटाइजर मिलाना होगा। दरअसल, आप जो यूज्ड साबुन का यूज कर रहे होते हैं उसमें बैक्टीरीया होते हैं। उन बैक्टीरिया को खत्म करे के लिए आप 1 चम्मच हैंड सेनेटाइजिर मिला सकती हैं। 
  • सबसे आखिरी में आपको इस मिश्रण में रोज एसेंस डालना है ताकि आपको साबुन से अच्छी खुशबू आए। इसके बाद आप इस घोल को एक सांचे में डालें और रूम टेम्प्रेचर पर सूखने दें। कुछ देर बाद जब यह जम जाए तो सांचे से इसे बाहर निकालें और साबुन का इस्तेमाल करें। 
  • अगर आप घर में चारकोल साबुन बनाने का समय नहीं मिल रहा है तो आप इसे ऑनलइन चारकोल फेसवॉश से भी से भी यह फायदे पा सकती हैं। यह आपको बाजार में 349 रुपए का मिलेगा और मात्र 229 रुपए में आप इसे यहां से खरीद सकती हैं। 

 

आपको बता दें कि चारकोल साबुन का यूज कर आप चेहरे को व्हाइट हेड्स और ब्लैक हेड्स को दूर कर सकती हैं। इतना ही नहीं आप इस साबुन के रोजाना इस्तेमाल से चेहरे की टैनिंग को दूर कर सकती हैं। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।