न्यू ईयर ईव पर पार्टियां होती हैं और इन पार्टीज़ में हर कोई वेस्टर्न ड्रेस में ही नजर आता है। लेकिन इस बार न्यू ईयर ईव पर दिखना है अलग तो इन स्टाइलिश बिंदियों का करें इस्तेमाल।
Updated:- 2017-12-27, 17:20 IST
तेरी बिंदिया रे... आह, हाय...
तेरी बिंदिया रे... आह, हाय...
सजन बिंदिया ले लेगी तेरी निंदिया रे... आह, हाय...
तेरी बिंदिया रे
ये 1973 की फिल्म का गाना है। इस गाने में बिंदी की अहमियत को जिस तरह से बताया गया था वो पूरी तरह सही है। बिंदी महिलाओं का ऐसा श्रृंगार का सामान है जिसे यूज़ कर लड़कियां बिल्कुल अलग दिखने लगती हैं। इसलिए तो कहा भी जाता है कि बिना बिंदी के हर लड़की का श्रृंगार अधूरा रहता है।
तो अब श्रृंगार को अधूरा नहीं छोड़ते हैं और इसे स्टाइलिश अंदाज में कैरी करते हैं। जैसे की दीपिका ने फिल्म 'रामलीला' में छोटी और बड़ी बिंदी के कॉम्बीनेशन को अच्छी तरह से कैरी किया था। वहीं 'बाजीराव मस्तानी' में मराठी स्टाइल में बिंदी लगाई थी जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थीं। बिंदी की यही खासियत है कि आप छोटी से छोटी बिंदी लगाकर भी अलग दिखने लगती हैं।
सदियों से बिंदी की गिनती सोलह श्रृंगार में की जाती रही है। बिंदी का रिवाज़ कहां से शुरू हुआ इसके बारे में शायद ही किसी को मालूम हो लेकिन इतना है कि शादी-शुदा लड़कियों का बिंदी लगाना जरूरी माना जाता है। लेकिन अब बिंदी लगाना केवल एक रिवाज नहीं रहा बल्कि स्टाइल भी बन गया है। क्योंकि बिंदी से लड़कियां सुंदर और सौम्य दिखती हैं। तो अगर इस न्यू ईयर ईव पर दिखना है सुंदर और सबसे अलग तो इन स्टाइिश बिंदियों में से किसी एक बिंदी का इस्तेमाल करें।
बिंदी को ट्रेजिशनल ड्रेस के साथ कैरी करें। एथनिक लुक में छोटी सी बिंदी लगाने से पूरे लुक में चार चांद लग जाते हैं। लेकिन समय के साथ बिंदी के स्टाइल में भी काफी बदलाव हुए हैं। तो चलिए एस वीडियो में डालते हैं स्टाइलिश बिंदी पर एक नजर।
Read More: डायना पेंटी के इन लुक्स को फॉलो करके New Year पार्टी में आप भी दिख सकती हैं हॉट
इस बिंदी को सुहागनें लगाती हैं। लेकिन अब लड़कियां भी इस तरह से बिंदी लगाने लगी हैं। इसी तरह से महाराष्ट्रीयन स्टाइल की बिंदी काफी लोगों द्वारा पसंद की जाती हैं।
ऐसे ही अन्य बिंदियों के स्टाइल के बारे में इस वीडियो में जानें। इन बिंदियों को आप न्यू ईयर ईव पर भी कैरी कर सकती हैं और दिख सकती हैं सबसे अलग।
Editor: Anand Sarpate
Producer: Rohit Chavan
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।