herzindagi
canola oil benefits for hair main

जानें कैनोला ऑयल के बालों के लिए फायदे और इसके इस्तेमाल के तरीकों के बारे में

कैनोला ऑयल स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद है, आइए आपको बताते हैं बालों पर इसके इस्तेमाल के तरीकों और फायदों के बारे में। 
Editorial
Updated:- 2021-03-15, 17:53 IST

आमतौर पर कैनोला ऑयल का इस्तेमाल खाना बनाने में किया जाता है और हेल्थ के लिए इस तेल को बेहद लाभकारी माना जाता है। यह वनस्पति तेल मुख्य रूप से खाना पकाने के लिए उपयोग किया जाता है और अधिकांश फसलों को तेल के स्वास्थ्य लाभों में सुधार करने के लिए आनुवंशिक रूप से संशोधित किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कैनोला ऑयल हमारे बालों के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद है। आइए जानें इसके फायदों के बारे में और इसके इस्तेमाल के तरीके के बारे में -

मॉइस्चराइज़र की तरह काम करे

कैनोला तेल को अविश्वसनीय रूप से बालों के लिए मॉइस्चराइजिंग तत्व की तरह माना जाता है। बालों के स्वास्थ्य के लिए ये तेल बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों को हाइड्रेट करता है और बालों में पानी की कमी को रोकता है। कई ब्यूटी ब्लॉगर्स बताते हैं कि कैनोला तेल अपने मॉइस्चराइजिंग और पौष्टिक गुणों के कारण बालों के लिए बहुत अच्छा है। यह बालों में नमी बनाए रखता है इसलिए ये बालों की कई समस्याओं जैसे डैंड्रफ, स्प्लिटएंडस और बालों के झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है।

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: स्‍कैल्‍प को साफ रखने के 5 घरेलू उपाय

बालों के विकास के लिए लाभकारी

canola oil for hair

कैनोला ऑयल में विटामिन ई होता है, जो एक एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करता है जो बालों के विकास को बढ़ावा देता है। विटामिन ई का सेवन स्कैल्प पर ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है और बालों के विकास को बढ़ावा देता है। कैनोला ऑयल को अपने बालों में लगाने से बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं साथ ही बालों में चमक आती है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।

बालों को नुकसान से बचाता है

कैनोला ऑयल बालों को मॉइस्चराइज़ करता है और बालों को जड़ों से मुलायम बनाता है। इस ऑयल में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट आपके बालों को शुद्ध कर सकते हैं और सूखापन और धुप की वजह से हुई क्षति को रोक सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Bhagyashree Tips: सर्दियों के मौसम में कैसे करें बालों की देखभाल

कैसे करें कैनोला ऑयल का इस्तेमाल

कैनोला ऑयल को सीधे बालों में अप्लाई किया जा सकता है या इसे अन्य तेलों के साथ मिला सकते हैं। इसे कई तरह से बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है।

हॉटऑयल

oil mesaage hair

  • इसके लिए कैनोला ऑयलको थोड़ा गरम करें और इसे ठंडा होने दें।
  • 10-15 मिनट के लिए गर्म कैनोला ऑयल(कैनोला ऑयल के सेहत के लिए फायदे) को बालों की स्कैल्प से लेकर टिप तक मसाज करें।
  • एक तौलिया या शॉवर कैप से बालों को कवर करें।
  • 30 मिनट के बाद ठंडे पानी या शैम्पू के साथ कैनोला ऑयल को धो लें।
  • इस तरीके का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करने से बालों की खूबसूरती बढ़ती है।

नारियल तेल और कैनोला ऑयल हेयर मास्क

कैनोला ऑयल और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन आपके तालों को मजबूत बनाने में मदद कर सकता है। नारियल के तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं जो बालों में नमी बनाए रखते हैं।

आवश्यक सामग्री

  • नारियल तेल - 1 कप
  • कैनोला ऑयल -1 कप

इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों में ड्राई और डैमेज बालों के लिए बेस्‍ट है अलसी, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

coconut and canola oil

  • एक कप नारियल और कैनोला तेलों को अच्छी तरह से मिलाएं।
  • धीरे तेल मिश्रण के साथ स्कैल्प की मालिश करें।
  • 30 मिनट के लिए बालों पर इस तेल का मास्क लगा रहने दें।
  • तेल को धोने के लिए एक माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें।
  • इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक या दो बार कर सकते हैं।

कैनोला और बादाम तेल प्री-शैंपू हेयर मास्क

यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो कैनोला ऑयल हेयर मास्क में बादाम का तेल मिलाएं। यह यूवी विकिरण के कारण होने वाली संरचनात्मक क्षति को रोकता है। यह बालों को नमीयुक्त और मुलायम रखने में मदद करता है और बालों का झड़ना कम करता है।

आवश्यक सामग्री

  • बादाम तेल - 1 कप
  • कैनोला ऑयल -1 कप

बनाने और इस्तेमाल का तरीका

canola oil and almond oil

  • कैनोला और बादाम के तेल की समान मात्रा को आपस में मिलाएं।
  • अपने बालों को दो सेक्शन में विभाजित करें।
  • बालों की स्कैल्प और बालों पर तेल के मिश्रण अच्छी तरह से मालिश करें।
  • इसे 1-2 घंटे के लिए बालों पर लगा रहने दें और बालों को शॉवर कैप से ढक लें।
  • 1 या 2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैम्पू से धो लें।
  • हफ्ते में एक बार इस हेयर मास्क का इस्तेमाल बालों को मजबूत करता है।

कैनोला ऑयल का बालों पर इस्तेमाल पूरी तरह से प्राकृतिक है लेकिन आपके बालों में कोई अन्य समस्या है, तो इसके इस्तेमाल से पहले विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।