आपका चेहरा आपकी आधी पर्सेनेलिटी के बारे में बताता है। लोग कितना भी कहें कि "लुक डजन्ट मैटर... बट इट डज़ मैटर।"
मतलब कि कोई कितना भी कहे कि ऊपरी खूबसूरती मायने नहीं रखती लेकिन ये झूठ है। ऊपरी खूबसूरती मायने रखती है और बहुत मायने रखती है। इसलिए ही तो ब्यूटी का मार्केट सबसे ज्यादा चलता है। अब तो गांव में भी कई सारे पार्लर खुल गए हैं। लेकिन इन सब पार्लर के चक्कर लगाने के बजाय आप घर में इन 5 चीजों का इस्तेमाल करें और मुफ्त में घर बैठे पाएं सोने सी दमकती त्वचा।