किसी पार्टी में जाने के लिए कपड़ों का चुनाव करने से लेकर मेकअप करने तक सभी काम कई महिलाओं के लिए काफी मुश्किल हो जाते हैं। क्या हमारे लिए बेस्ट होगा ये तो हम फिर भी जान लेते हैं, लेकिन किस तरह से तुरंत मेकअप किया जाए ये जानना बहुत मुश्किल हो जाता है। अगर तैयार होने के लिए बहुत कम समय बचा हो तो कुछ मेकअप हैक्स आपके काम के साबित हो सकते हैं।
कॉन्टोर, फाउंडेशन, लिपस्टिक आदि को झटपट लगाने की तकनीक कई हो सकती हैं, लेकिन आपके लिए कौन सी सबसे बेस्ट रहेगी वो जान लीजिए। ये टिप्स आपको सिर्फ 10 मिनट में परफेक्ट मेकअप करने में मदद करेंगी।
इसे जरूर पढ़ें- बढ़ती उम्र को थामने के लिए रोजाना ये 4 योगासन करें
सही कॉन्टोर करने से चेहरे के दाग-धब्बे और असामान्य त्वचा छुप जाती है, लेकिन इसके लिए क्या किया जाए? एक ही रंग के कॉन्टोर की जगह दो रंगों का इस्तेमाल करें, एक थोड़ा ज्यादा डार्क। नाक और उसके ऊपर की तरफ से शुरुआत करें और पाउट फेस बनाकर चीकबोन (Cheekbone) के नीचे डार्क रंग का फाउंडेशन लगाएं। ब्रश से उसे ब्लेंड करें और अगर ब्रश से सही नहीं हो पा रहा है तो ब्यूटी ब्लेंडर का इस्तेमाल करें।
View this post on Instagram
आईब्रो पेंसिल से आईब्रो को शेप करना थोड़ा धीमा प्रोसेस हो सकता है। पहले आईब्रो को शेप में लाएंगे फिर धीमे-धीमे इसे फेहराएंगे। उससे जल्दी मस्कारा काम कर सकता है। एक बार आईलैश पर मस्कारा लगाने के बाद उसे दोबारा इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि प्रोडक्ट काफी कम हो, ज्यादा होगा तो मेकअप खराब हो सकता है और आईब्रो भद्दी लगेंगी। इसलिए हल्का और कम प्रोडक्ट लेकर अपना काम करें हल्के हाथ से मस्कारा का ब्रश कम आईब्रो पर फैराएं। आपका काम बहुत आसान हो जाएगा।
चम्मच की मदद से आइलाइनर लगाने की ट्रिक शायद आपने देखी होगी पर उससे भी आसान है नॉर्मल टेप की मदद से आइलाइनर लगाना। अपनी आखों के साइड में उसी तरह से टेप लगा लें जैसा कि तस्वीर में दिखाया गया है और आसानी से लाइनर लगाएं। हालांकि, इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और तरीका दिखाया गया है। आप ये वीडियो देखें और ट्राई करें ये तरीका।
View this post on Instagram
आपके लिए कॉन्टोर, बेस, आदि लगाने के बाद हाइलाइटर लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। कम से कम मेरे लिए तो ये मुश्किल है। ऐसे में अगर कोई आसान तरीका मिल जाए तो? आसान तरीके के लिए कोई illuminator लिक्विड या फिर स्पार्कल डस्ट फाउंडेशन में ही मिला लें। ध्यान रहे अगर डस्ट मिला रही हैं तो वो पिगमेंटेड हो न कि ऐसी जिससे चेहरे पर अलग स्पार्कल दिखे। इसे सिर्फ लिक्विड फाउंडेशन के साथ ही करें। हाथ में मिक्स करें और फाउंडेशन में मिलाने वाला लिक्विड या फिर डस्ट कम मात्रा में मिलाएं। सिर्फ दो तीन ड्रॉप काफी होंगी। बस इन्हें अच्छे से मिक्स कर चेहरे पर लगाएं। आपका काम हो गया।
इसे जरूर पढ़ें- Hair Care Tips: 1 कप ‘चाय के पानी’ से धोएंगी बाल तो 30 दिन में हो जाएंगे काले
ये सबसे आसान तरीका है स्मोकी आई मेकअप करवाने का। सबसे पहले काजल को थोड़ा मोटा कर अपनी आखों पर लगाएं। ध्यान रहे काजल इतना मोटा हो कि ब्लेंडर से आसानी से ब्लेंड हो जाए। उसके बाद अपने ब्यूटी ब्लेंडर से हल्के हाथों से उसे ब्लेंड करना शुरू करें। अगर चाहें तो पसंदीदा आईशैडो शेप के लिए अपनी आंखें के कोने में टेप लगा लें ताकि काजल इधर उधर न फैले।
ये सभी ट्रिक्स आजमाएं और 10 मिनट में परफेक्ट मेकअप पाएं। इसके ऊपर सिर्फ लिपस्टिक लगानी होगी और परफेक्ट मेकअप और चेहरे का ग्लो लेकर पार्टी में जाएं। एक बार ये ट्रिक्स आजमा ली तो फिर जल्दी तैयार हो पाएंगी आप।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।