Vastu Tips: आखिर क्यों झाड़ू पर पैर लगाने की होती है मनाही

हमारी संस्कृति में झाड़ू से जुड़ी अनगिनत मान्यताएं प्रचलित हैं और हम इनका सदियों से पालन करते चले आ रहे हैं। इन सभी प्रथाओं से कोई न कोई ज्योतिष या वास्तु की अवधारणा जुड़ी हुई है जिसे हम व्यवहारिक रूप से अपनाते हैं। 

 

vastu remedies for home tips

घर में झाड़ू किस स्थान पर सखनि चाहिए? झाड़ू को किस दिन खरीदना शुभ होता है? पुराने झाड़ू का क्या करना चाहिए? शाम के समय झाड़ू का इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए? ऐसे न जाने कितने सवाल हमारे मन में झाड़ू को लेकर आते हैं और हम इनके जवाब के इर्द गिर्द घूमते रहते हैं।

ऐसे ही एक सवाल है कि आखिर झाड़ू पर पैर क्यों नहीं लगाना चाहिए? वास्तव में इस सवाल के चारों तरफ ध्यान जरूर जाता है कि आखिर ऐसा क्या ख़ास है सफाई करने की इस वस्तु में कि इसे आप इतने सामान से रखते हैं? ऐसे कई सवालों के जवाब जानने के लिए हमने ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से बात की। आइए जानें इस बात के पीछे के कारणों और झाड़ू से जुड़े कुछ विशेष नियमों के बारे में।

झाड़ू पर पैर लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है

why should not kick broom

ऐसा माना जाता है कि यदि हम घर में इस्तेमाल होने वाली झाड़ू को पैर लगाते हैं तो इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। झाड़ू का उपयोग घर के सभी गंदे स्थानों को साफ करने के लिए किया जाता है, जो प्रतीकात्मक रूप से गंदगी और नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने में हमारी मदद करती है।

इसी वजह से ये धारणा है कि झाड़ू को पैर मारने से घर में जमा सकारात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है और अव्यवस्थित या अशांत माहौल बन जाता है, इससे आपके घर में लोगों के बीच कलह हो सकती है।

झाड़ू को पैर मारने से होता है माता लक्ष्मी का अपमान

ऐसे मान्यता है कि यदि हम झाड़ू को पैर लगाते हैं तो ये सीधे ही माता लक्ष्मी का अपमान करने जैसा होता है। शास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि झाडू को माता लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है और इसका अपमान करने से लक्ष्मी जी नाराज हो सकती हैं और घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।

इसे घर की सफाई व्यवस्था की अवधारणा का अनादर करने के रूप में भी देखा जा सकता है। कई संस्कृतियों में यह भी मान्यता है कि झाड़ू को पैर मारने से दुर्भाग्य आता है जिससे आपके बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं और सफलता नहीं मिल पाती है।

झाड़ू को पैर मारने से घर का वातावरण अप्रिय हो जाता है

broom remedies tips

यदि हम वास्तु की मानें तो यदि झाडू पर पैर मारा जाता है तो ये आपके घर के वातावरण को अप्रिय बनाने का सबसे बड़ा कारण बन सकता है। ये घर के शांतिपूर्ण माहौल को बाधित कर सकता है।

इससे घर के लोगों के मन में बेचैनी या नकारात्मक भावनाएं पैदा हो सकती हैं। यही नहीं झाड़ू पर पैर लगाने से आपके घर का सामंजस्य और ऊर्जा संतुलन भी बिगड़ सकता है जो द्वेष का कारण बन सकता है। झाड़ू को देवताओं या आत्माओं से भी जोड़ा जाता है और उस पर पैर लगाना दैविक शक्तियों के अपमान का प्रतीक होता है। ऐसा करने से आपके घर को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

झाड़ू को पैर न लगाने की अवधारणा के पीछे क्या हैं वैज्ञानिक कारण

broom in astrology

यदि हम विज्ञान की मानें तो झाड़ू पर पैर न लगाने की बात सिर्फ एक अंधविश्वास का प्रतीक है, लेकिन इसके कुछ वैज्ञानिक कारण हैं कि इससे आप पूरे घर की सफाई करते हैं और यदि इसमें पैर लगाया जाता है तो आपके पैरों के माध्यम से झाड़ू से कई हानिकारक बैक्टीरिया प्रवेश करते हैं जो पूरे शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे झाड़ू को भी नुकसान हो सकता है और आपको गिरने से चोट भी लग सकती है।

हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये केवल ज्योतिषीय मान्यताएं हैं और इनका समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन यदि आप इस पर बेवजह पैर नहीं लगाते हैं तो आपके लिए बेहतर माना जाता है और ये ज्योतिष के साथ वास्तु दोषों से दूर रहने में भी मदद करता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP