आपके किचन में मौजूद न जाने कितने ऐसे मसाले होते हैं जो आपके खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ आपके घर में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। इन मसालों को घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है और इससे कई वास्तु और ज्योतिष उपाय आजमाए जाते हैं।
ऐसे ही मसालों में से एक है हल्दी। इसका इस्तेमाल हम सभी अपने घर में सकारात्मक ऊर्जा के साथ धन और वैभव को आकर्षित करने के लिए करते हैं। घर की खुशहाली बनाए रखने के लिए यहां का वास्तु ठीक होना जरूरी होता है और इसलिए ही वास्तु के अनुसार घर में कुछ चीजों को रखा जाता है।
एक ऐसा मसाला है जो आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक करने के साथ घर में सकारात्मक माहौल बनाने में भी मदद करती है। इसे यदि आप वास्तु के अनुसार घर की कुछ विशेष जगहों पर रखती हैं तो ये धन को आकर्षित करती है। आइए वास्तु विशेषज्ञ डॉ मधु कोटिया जी से जानें हल्दी को घर में अलग स्थानों पर रखने के फायदों के बारे में।
धन लाभ के लिए रसोई घर में रखें हल्दी
आपके घर में धन को आकर्षित करने के लिए किचन यानी रसोई घर में हल्दी की गांठ रखने की सलाह दी जाती है। रसोईघर एक ऐसा स्थान होता है जो घर के लोगों के लिए पोषण और प्रचुरता का प्रतिनिधित्व करता है।
यदि आप रसोई में सूखी हल्दी पाउडर या साबुत हल्दी से भरा एक डिब्बा हमेशा रखती हैं तो आपके घर में धन की कमी नहीं होती है। ये एक ऐसी सामग्री मानी जाती है जो धन को आकर्षित करती है। आपको हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि हल्दी का डिब्बा कभी भी खाली नहीं होना चाहिए, अन्यथा यह धन हानि का संकेत देता है।
इसे जरूर पढ़ें: Vastu Tips: घर की तिजोरी में रखें हल्दी की गांठ, कभी नहीं होगी धन की कमी
धन लाभ के लिए मुख्य द्वार पर रखें हल्दी का टुकड़ा
घर के मुख्य प्रवेश द्वार को आपके घर में ऊर्जा प्रवेश का प्राथमिक बिंदु माना जाता है। यदि आप मुख्य द्वार पर हल्दी से भरा एक छोटा डिब्बा या हल्दी की गांठ से भरा कंटेनर रखती हैं तो आपके घर में सदैव सुख समृद्धि बनी रहती है और मुख्य द्वार से माता लक्ष्मी का प्रवेश पूरे घर में होता है।
हल्दीएक ऐसा मसाला माना जाता है जो प्रवेश द्वार से भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इससे माता लक्ष्मी के आगमन का प्रतीक भी माना जाता है। इसी वजह से मुख्य द्वार पर हल्दी का स्वास्तिक बनाने की सलाह भी दी जाती है।
पूजा के स्थान पर रखें हल्दी का टुकड़ा धन से भरी रहेगी तिजोरी
यदि आप घर की सुख समृद्धि बनाए रखना चाहती हैं तो आप घर के मंदिर या पूजा के स्थान पर हल्दी जरूर रखें। यदि आपके घर में एक पूजा कक्ष है, तो आप इस पवित्र स्थान पर हल्दी की गांठ जरूर रखें।
इसे आप पूजा के लिए इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्रियों के साथ रख सकती हैं। ये आपके घर के लिए धन को आकर्षित करने में मदद करती है। हल्दी को हमेशा से एक शुद्धिकरण और शुभ पदार्थ के रूप में देखा जाता है और इसी वजह से यह प्रचुरता और कल्याण से जुड़ी आध्यात्मिक प्रथाओं के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
इसे जरूर पढ़ें: पर्स में रखें हल्दी की गांठ, जीवन में आने वाली परेशानियां होंगी दूर
घर की उत्तर-पूर्व दिशा में जरूर रखें हल्दी
वास्तु की मानें तो घर में धन धान्य के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में हल्दी जरूर रखनी चाहिए इससे आपके घर की समृद्धि बनी रहती है और यह धन को आकर्षित करने में भी मदद करती है। यदि आप किचन के भीतर भी इसी दिशा में हल्दी का टुकड़ा रखती हैं तो आपके जीवन में सदैव खुशहाली बनी रहती है। ऐसा माना जाता है कि घर की इस दिशा में हल्दी रखने से इसके सकारात्मक प्रभाव कई गुना तक बढ़ सकते हैं।
धन की तिजोरी और मूल्यवान वस्तुओं के साथ जरूर रखें हल्दी की गांठ
यदि आप अपने घर में धन का प्रवाह बढ़ाना चाहती हैं तो हल्दी को अपने घर के पैसों वाले स्थान जैसे घर की तिजोरी में जरूर रखें। आप हल्दी की एक गांठ अपने पर्स में रखें जिससे आपके पास पैसों की कमी नहीं होगी और ये धन को आकर्षित करने में मदद करेगी।
अपनी वित्तीय सामग्री जैसे नकदी या गहनों के साथ हल्दी की एक छोटी थैली या हल्दी की गांठ जरूर रखें। इससे भी आपके जीवन में आर्थिक लाभ को बढ़ाने में मदद मिलती है।
यदि आप घर की इन जगहों पर हल्दी का टुकड़ा या हल्दी पाउडर रखती हैं तो आपके जीवन में सदैव समृद्धि बनी रहती है और ये पैसों के प्रवाह को बढ़ाने में भी मदद करती है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Images: Freepik .com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों