हम सभी बैंक के अलावा, अपने-अपने घरों में भी पैसे रखते ही हैं। कभी घर खर्च के लिए तो कभी त्यौहारों पर शॉपिंग के लिए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर में पैसे कहां रखने चाहिए और कहां रखने से बचना चाहिए। असल में वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां धन रखने से वास्तु दोष लगता है और धन हानि के योग बनने शुरू हो जाते हैं। इसके अलावा, पैसों से जुड़ी परेशानियां जैसे कि तंगी, कर्ज, अधिक खर्च आदि भी आपको घेरने लगती हैं। इसलिए यह जरूरी है कि पैसों को घर में वास्तु अनुसार ही रखा जाए। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
घर में कहां पैसे नहीं रखने चाहिए? (Where We Should Not Keep Money At Home)
अगर आप पैसे तिजोरी में रखते हैं लेकिन तिजोरी एक ऐसे स्थान पर है जहां अंधेरा है और तिजोरी खोलने पर ज़रा भी प्राकृतिक रौसनी उसके भीतर नहीं पहुंचती है तो ऐसी तिजोरी में धन रखने से दोष लगता है और पैसे घटने लगते हैं।
वहीं, अगर आप पैसे किसी ऐसे स्थान पर रखते हैं जिसकी दीवार से सटकर टॉयलेट या बाथरूम हो तो यह भी गलत है। इससे पैसा हाथ में टिकना बंद हो जाता है और किसी न किसी कारण से पैसे फिजूल खर्ची में ही निकलते रहते हैं।
पैसों को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में भी नहीं रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिशा में यम का प्रभाव माना जाता है जो अशुभता के सूचक हैं। इस दिशा में पैसे रखने से घर में दरिद्रता बनी रहती है और धन की कमी होती है।
यह भी पढ़ें:ऐसा मेन डोर घर में ला सकता है दरिद्रता, जानें उपाय
घर के कोने के स्थान पर भी पैसों को रखने से बचना चाहिए। सरल सब्दों में कहें तो तिजोरी, अलमारी, पर्स या भी अन्य कोई भी जगह जहां आप पैसे अर्खते हैं अगर वह कोने में मौजूद है तो या तो पैसे का स्थान बदलें या फिर वस्तु का।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर घर में कहां पैसे नहीं रखने चाहिए और क्या है इसके पीछे का कारण।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों