घर का मुख्य द्वार खोलने पर दिखें ये 7 चीजें तो हो सकता है वास्तु दोष

आपको हमेशा आस-पास रखी चीजों को वास्तु के अनुसार रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आप इन नियमों का पालन करते हैं तो आपके जीवन में समृद्धि बनी रहती है। 

signs of vastu dosh at main door by expert

हम सभी अपने घर के भीतर और बाहर आने वाली किसी भी नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए कई तरह के उपाय आजमाते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर में कोई भी वास्तु दोष है तो आपके काम बिगड़ने लगते हैं और मेहनत का पूरा फल भी नहीं मिलता है।

घर की समृद्धि के लिए वास्तु का ठीक होना जरूरी है। खासतौर पर जब आपके घर के मुख्य द्वार पर ही चीजें ठीक से नहीं रखी जाती हैं तो जीवन में बेवजह समस्याएं आने लगती हैं। वहीं अगर आपके मुख्य द्वार के ठीक सामने कुछ चीजें रखी होती हैं या फिर दरवाजा खोलते ही सामने कुछ नकारात्मक चीजें दिखाई देती हैं तो ये आपके जीवन में विपरीत प्रभाव डाल सकती हैं। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें इसके बारे में विस्तार से।

घर के सामने कचरे का ढेर होना

अगर आपका मुख्य द्वार का दरवाजा खोलते ही सामने कचरे का ढेर दिखाई देता है तो ये नकारात्मक संकेत होता है। ऐसा माना जाता है कि ये नकारात्मक ऊर्जा का स्रोत होता है। यदि ये ढेर आपके घर के ठीक सामने होगा तो घर से बाहर निकलते ही आपके मन में नकारात्मक बातें आने लगेंगी जिसका प्रभाव आपके काम में भी होगा और आपके बनते काम भी बिगड़ने लगेंगे।

घर के सामने कांटेदार पौधे होना

main gate vastu dosh

घर के सामने कभी भी कांटेदार पौधे नहीं लगे होने चाहिए जैसे कैक्टस अगर आपके मुख्य द्वार के ठीक सामने लगा है तो इससे घर के लोगों को मानसिक तनाव हो सकता है। इस तरह के घर में बिना वजह तनाव होते हैं और घर के सभी लोग परेशानियों से घिरे रहते हैं।

अगर आपके घर के सामने ऐसे कोई पौधे लगे हुए हैं तो आपको इन्हें तुरंत हटा देना चाहिए। जिससे दरवाजा खोलते ही आपकी नजर इस पर न पड़े।

घर के ठीक सामने चौराहा होना

ऐसा माना जाता है कि यदि आपके घर का दरवाजा खोलते ही सामने चौराहा दिखाई देता है तो आपके जीवन में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। चौराहा आपके मानसिक तनाव का प्रतीक माना जाता है।

यदि आपके घर के ठीक सामने चौराहा है तो आपका मन किसी भी काम में नहीं लगता है ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि काम पर ध्यान केंद्रित करें और मन किसी सही दिशा में लगाएं।

घर के सामने कोई बड़ा पेड़ होना

tree in front of main door

घर के सामने अगर कोई बड़ा पेड़ है तो ये आपके जीवन के लिए नकारात्मक माना जाता है। यह उस घर के मुखिया के लिए अच्छा नहीं माना जाता है क्योंकि इससे निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा मुखिया को प्रभावित करती है।

यदि संभव है तो मुख्य द्वारवाजे के ठीक सामने कोई ऐसा पेड़ न लगाए जो ऊर्जा के बीच बाधा बने। यदि आप नया घर खरीद रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि ऐसी स्थिति से बचें। इस तरह का मुख्य द्वार बच्चों के लिए भी अच्छा नहीं माना जाता है और इससे उनकी प्रगति में बाधा आती है।

इसे जरूर पढ़ें: Main Gate Vastu Tips: घर के मुख्य द्वार पर रखें पानी से भरा बर्तन, आएगी सुख समृद्धि

घर के ठीक सामने कोई बड़ा खंभा होना

यदि आपके घर के ठीक सामने कोई बड़ा खंभा है और ये आपके घर के भीतर आने वाली सूरज की रोशनी को रोकता है तो ये आपके लिए अच्छा नहीं माना जाता है। इस तरह का वास्तु दोष आपके घर की महिलाओं की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है और ऐसे घर में महिलाओं की सेहत बिना वजह खराब रहती है। कोशिश करें कि ऐसे स्थान पर घर लेने से बचें।

घर के ठीक सामने कोई नाली या नाला होना

यदि आपके घर का मुख्य द्वार खोलते ही कोई बड़ा नाला या नाली दिखाई देता है तो ये आपके घर के लिए वास्तु दोष का कारण बन सकता है। ऐसे में आपके जीवन के लिए नकारात्मक संकेत मिलते हैं और आपका धन व्यर्थ की जगहों पर खर्च होता है। ऐसा माना जाता है कि बहता हुआ नाला आर्थिक नुकसान का संकेत देता है और इससे आपका धन बेकार की जगहों में खर्च होने लगता है।

मुख्य द्वार के ठीक सामने लिफ्ट का होना

lift in front of main door

यदि आपका निवास स्थान अपार्टमेंट में है और मुख्य दरवाजा खोलते ही सामने लिफ्ट दिखाई देती है तो ये वास्तु दोषों को न्योता देता है। इसके परिणामस्वरूप आपके घर में मानसिक बीमारियां आती हैं और घर के सदस्यों के जीवन में बिना वजह समस्याएं होने लगती हैं। यदि आप नया घर खरीद रहे हैं तो ध्यान देना चाहिए कि ऐसी जगह पर घर खरीदने से बचें।

यदि आपको अपने घर का मुख्य दरवाजा खोलते ही इनमें से कोई भी चीज दिखाई देती है तो ये आपके लिए वास्तु दोष का संकेत देती है। ऐसे में आपको सचेत होने की जरूरत है और नकारात्मकता से बचने के लिए कुछ वास्तु उपाय आजमाने की सलाह दी जाती है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP