आज के समय में हर व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि उसका अपना एक घर हो। वह अपनी क्षमतानुसार घर खरीदने की कोशिश करता है। लेकिन आप कभी नहीं चाहेंगे कि उस नए घर में जाने के बाद आपको किसी तरह की अशांति या नेगेटिविटी का आभास हो। यह काफी हद तक आपके उस घर में रखे गए पहले कदम पर निर्भर करता है, जिसे गृह प्रवेश कहा जाता है।
नए घर में पूजा करने के बाद ही लोग गृह प्रवेश करते हैं। इसके साथ ही हम घर में पॉजिटिव या नेगेटिव एनर्जी भी अपने साथ लेकर जाते हैं। इसलिए, हमेशा यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति को नए घर में गृह प्रवेश करते हुए कई बातों का खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नए घर में गृह प्रवेश करते हुए फॉलो करने चाहिए-
ना हो बचा हुआ सामान
अगर आपके नए घर का काम पूरा हो गया है तो यह अवश्य सुनिश्चित करें कि गृह प्रवेश के दौरान वहां पर पुराना या बचा हुआ सामान इधर-उधर फैला ना हो। अगर आपके नए घर का काम अभी बचा हुआ है तो ऐसे में आप उसे दक्षिण या पश्चिम दिशा में रख सकते हैं। इसके अलावा, उस सामान को स्टोर में या फिर छत पर भी रखा जा सकता है।
कपड़ों पर दें ध्यान
जब आप गृह प्रवेश कर रहे हैं तो आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आप किस रंग के कपड़े पहन रहे हैं। चाहे पुरूष हो या महिला, पीले या लाल रंग के कपड़े पहनकर गृह प्रवेश करना काफी अच्छा माना जाता है। कोशिश करें कि आप काले रंग के कपड़े पहनकर कभी भी गृह प्रवेश ना करें।
उत्तर-पूर्व में रखें जल
जब आप घर में गृह प्रवेश करते हैं तो घर में आते ही आपको सबसे पहले उत्तर-पूर्व दिशा में जल रखना चाहिए। साथ ही, यह कोशिश करें कि आप वहां पर सबसे पहले जल का ही सेवन करें। कुछ लोग गृह प्रवेश के बाद घर में पार्टी देते हैं और उस दौरान शराब आदि का सेवन करते हैं। लेकिन गृह प्रवेश के बाद व्यसन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। अगर संभव हो तो उस दिन तामसिक भोजन से भी बचें। हमेशा यह सलाह दी जाती है कि नए घर में सबसे पहले कुछ मीठा बनाएं और उसमें केसर जरूर डालें। इससे वहां पर मौजूद लोगों को तुरंत पॉजिटिविटी मिलती है।
बनाएं पूजा स्थान
जब आपने गृह प्रवेश कर लिया है तो आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आप वहां पर सबसे पहले पूजा स्थान बनाएं। कोशिश करें कि आप अगले ही दिन से नियमित रूप से पूजा-पाठ कर सकें। आप चाहें तो घर की बाकी सेटिंग्स को बाद में अरेंज कर सकती हैं, लेकिन अपने पूजा स्थान को पहले सेटल करें। जिससे आपके पूजा का नियम टूटे नहीं।
यह भी पढ़ें-किसी को उधार देते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
खोल दें खिड़की दरवाजे
जब आप गृह प्रवेश करते हैं तो उसके तुरंत बाद घर के खिड़की दरवाजे खोल दें, फिर चाहे वे किसी भी दिशा में हों। दरअसल, नए घर में पेंट से लेकर केमिकल्स की काफी महक होती है। ऐसे में खिड़की आदि खोलने से ना केवल घर में हवा पास होती है, बल्कि नेचुरल वाइब्रेशन भी ट्रैवल करती है।
यह भी पढ़ें-आर्टिफिशियल ज्वेलरी रखते हुए वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों