
Taurus Horoscope Today, 31 December 2025: शुक्ल द्वादशी, कुर्म द्वादशी और वैकुण्ठ एकादशी का योग वृषभ राशि की महिलाओं को व्यवहार में संयम रखने की सलाह दे रहा है। कोई पुराना अधूरा काम या रिश्तों की उलझन फिर से सामने आ सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है वृषभ राशि का आज का राशिफल?
वृषभ राशि की महिलाएं आज के दिन अपने रिश्ते में कुछ असहज सवालों का सामना कर सकती हैं। वैकुण्ठ एकादशी और कुर्म द्वादशी का असर पुराने वादों और अपेक्षाओं को फिर से सतह पर ला सकता है। किसी तीसरे व्यक्ति के हस्तक्षेप से भी उलझन बढ़ सकती है। फिर भी यदि संयम रखा जाए तो बात सुलझ सकती है। किसी नई शुरुआत की संभावना है, लेकिन पहले मन में जमा बातें साफ़ करना ज़रूरी रहेगा।
उपाय: तुलसी के पत्तों को मिश्री के साथ ग्रहण करें।
वृषभ राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर अपने सुझावों को साफ ढंग से रखने का प्रयास करें। कुर्म द्वादशी और वैकुण्ठ एकादशी के प्रभाव से कोई पुरानी गलती उजागर हो सकती है या बॉस किसी रिपोर्ट को दोबारा जांचने के लिए कह सकते हैं। सहकर्मी के साथ प्रतिस्पर्धा से बचें। जो महिलाएं बिज़नेस में हैं, वे नया सौदा करने से पहले सभी शर्तों को लिखित रूप में तय कर लें। जल्दबाज़ी से नुकसान हो सकता है।
उपाय: काम से पहले सफेद वस्त्र में लौंग बांधकर पर्स में रखें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

वृषभ राशि की महिलाएं आज घर के खर्चों को लेकर चिंतित हो सकती हैं। वैकुण्ठ एकादशी और शुक्ल द्वादशी के योग से अचानक किसी पुराने भुगतान की मांग सामने आ सकती है। निवेश करने से पहले परिवार के किसी बुज़ुर्ग की सलाह लें। कोई नया फाइनेंशियल ऐप या सुविधा आज टेस्ट न करें। अगर लोन लेने या देने का विचार चल रहा है, तो अगले दो दिन इंतज़ार करना फायदेमंद होगा।
उपाय: पीतल के बर्तन में चावल भरकर मंदिर में रखें।
वृषभ राशि की महिलाएं जो खुली जगहों पर या धूप-धूल के बीच काम करती हैं, उनके लिए आज डिहाइड्रेशन और सनबर्न का खतरा अधिक है। शुक्ल द्वादशी और कुर्म द्वादशी का प्रभाव शरीर की बाहरी परत पर असर डाल सकता है। त्वचा को ढककर रखें, बार-बार पानी पिएं और सीधी धूप से दूर रहें। सिर ढकना विशेष लाभ देगा। सनस्क्रीन या सुरक्षा क्रीम का प्रयोग करते समय उसकी गुणवत्ता भी जांचें।
उपाय: एक नींबू पर सिंदूर लगाकर घर के बाहर रखें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।