
Cancer Yearly Horoscope 2026: यह वर्ष आपके लिए आत्मविश्वास, परिवार और करियर की नई परिभाषा लिख सकता है। साल की शुरुआत में कर्म और भाग्य से जुड़े भाव में शनि की स्थिति आपको अनुशासित बनाएगी, जबकि गुरु प्रोफेशन में ग्रोथ की खिड़की खोलता दिखेगा। जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, गुरु का आपकी ही राशि तथा फिर धन से जुड़े घर की ओर बढ़ना व्यक्तित्व, सेहत और आय, तीनों पर पॉज़िटिव असर डालेगा। वर्षांत के आसपास केतु का कर्क में आना भीतर गहरी आध्यात्मिक जागृति और सोच में बदलाव ला सकता है।
कर्क जातकों के लिए स्वास्थ्य का सीधा संबंध भावनात्मक संतुलन से रहेगा। शुरुआत में स्ट्रेस, ओवरथिंकिंग और परिवार की जिम्मेदारियाँ आपकी इम्युनिटी पर असर डाल सकती हैं, इसलिए नींद और पानी की मात्रा पर खास ध्यान दें। साल के मध्य से गुरु का आपकी राशि पर शुभ प्रभाव बढ़ेगा, जिससे रिकवरी क्षमता और आत्मबल दोनों मजबूत होंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में केतु की वजह से कभी-कभी मन खाली या अलग-थलग महसूस हो सकता है; तब मेडिटेशन, प्रकृति के बीच समय और हल्का व्यायाम बहुत मददगार रहेगा।
व्यापार में इस साल सही नेटवर्क और सही टाइमिंग आपका फॉर्मूला रहेगा। साल की शुरुआत में पुराने क्लाइंट को संभालना और क्वालिटी सुधारना जरूरी होगा। धीरे-धीरे गुरु की कृपा से नए कस्टमर, रेफरल और प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग हैं, खासकर यदि आपका काम सेवा, शिक्षा, काउंसलिंग, फूड, होम डेकोर या केयर सेक्टर से जुड़ा है। वर्ष के बीच के बाद आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म, होम-बेस्ड सर्विस या परिवार के साथ मिलकर कोई वेंचर शुरू करने का सोचेँगे। पेमेंट टर्म्स लिखित रखें, वरना भावुकता में क्रेडिट बढ़ सकता है।
नौकरी के क्षेत्र में 2026 कर्क राशिवालों के लिए इज़्ज़त और ज़िम्मेदारी दोनों बढ़ा सकता है। साल की शुरुआत में आपको टार्गेट, डेडलाइन और टीम मैनेजमेंट – तीनों मोर्चों पर मेहनत करनी पड़ेगी, पर धीरे-धीरे आपकी इमेज “रिलायबल पर्सन” की बनती जाएगी। वर्ष के मध्य के आस-पास बॉस या टॉप मैनेजमेंट आपके आइडिया और कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस को नोटिस करेगा, जिससे प्रमोशन, नई पोज़िशन या अधिक अधिकार के चांस बनेंगे। जो लोग करियर स्विच या नई इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं, उनके लिए साल का बाद वाला हिस्सा इंटरव्यू और ऑफर के लिहाज से प्रेरक दिखता है।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क दैनिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

धन की तस्वीर पहले थोड़ी टाइट, फिर धीरे-धीरे कम्फर्टेबल दिखती है। साल की शुरुआत में घर, बकाया बिल, बच्चों की जरूरत या पुरानी EMI के कारण फाइनेंस पर दबाव रह सकता है। जैसे ही गुरु आपके लग्न और बाद में धन भाव पर शुभ प्रभाव देगा, इनकम सोर्स साफ़ होते जाएंगे और सेविंग की शुरुआत संभव होगी। साल के दूसरे हिस्से में सैलरी हाइक, परिवार से सपोर्ट या किसी पुराने निवेश से राहत मिल सकती है। बस भावुक होकर बड़े खर्च या दिखावे की प्रवृत्ति पर कंट्रोल रखना ज़रूरी होगा।
साल की शुरुआत में पुरानी शिकायतें, मिसकम्युनिकेशन या एक्स-पार्टनर की यादें आपके वर्तमान रिश्ते पर असर डाल सकती हैं। साल के मध्य से जब आपका आत्मविश्वास और आकर्षण दोनों बढ़ेंगे, तब सिंगल जातकों के लिए किसी संवेदनशील, समझदार व्यक्ति से मुलाकात के योग हैं। चल रहे रिश्तों में आप दोनों मिलकर भविष्य की दिशा तय करने पर बात करेंगे। वर्षांत की आध्यात्मिक ऊर्जा यह तय कराने में मदद करेगी कि कौन-सा रिश्ता वास्तव में आपके विकास के लिए सही है।
दांपत्य जीवन में साथ में निर्णय सबसे बड़ा मंत्र रहेगा। शादीशुदा जातकों के लिए साल की शुरुआत में ससुराल, बच्चों या वित्तीय योजनाओं पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन समय रहते बात कर ली तो रिश्ता और मजबूत होगा। जैसे-जैसे वर्ष आगे बढ़ेगा, आप दोनों गृहस्थ जीवन को स्थिर बनाने के लिए लंबी प्लानिंग करेंगे, जैसे घर, शिक्षा या बचत योजनाएँ।
कर्क जातकों की पूरी साल की धुरी परिवार ही रहेगा। शुरुआत में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की हेल्थ, प्रॉपर्टी या पारिवारिक रिश्तों को लेकर फैसले लेने पड़ सकते हैं। साल के बीच के बाद, जब आपकी स्वयं की ऊर्जा और नेतृत्व बढ़ेगा, तब आप घर के मुख्य निर्णयकर्ता की भूमिका निभाएंगे – जैसे स्कूल, जॉब लोकेशन, रेनोवेशन या संयुक्त निवेश आदि। बच्चों की पढ़ाई और करियर को लेकर भी कुछ अहम कदम उठेंगे। नियमित रूप से साथ बैठकर बातचीत, प्रार्थना और भोजन करने से पारिवारिक जुड़ाव गहरा होगा।
इसे जरूर पढ़ें- कर्क वार्षिक राशिफल विस्तार से पढ़ें

सोमवार को दूध या सफेद मिठाई किसी बच्चे को खिलाएँ, रात में चंद्रमा को देखकर “ॐ सोमाय नमः” का जप करें, इससे भावनात्मक संतुलन बढ़ता है।
सप्ताह में एक दिन किसी साधु, गुरु या बुज़ुर्ग को भोजन/वस्त्र दान करें और रोज़ कम से कम एक श्लोक या दो पंक्तियाँ किसी प्रेरक ग्रंथ से पढ़ें।
गुरुवार को पीला पुष्प या केसर किसी मंदिर में अर्पित करें, और छात्रों/यंगस्टर्स की निशुल्क मदद करें; इससे गुरु कृपा और अवसर दोनों बढ़ते हैं।
समय-समय पर गणेश या दुर्गा मंदिर जाएँ, “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जप करें और झूठ व मैन्युपुलेशन से पूरी तरह बचें।
सप्ताह में कम से कम एक दिन नमक कम या बिना मसाले का हल्का भोजन और गौ-सेवा/पशु सेवा करें। बड़े रत्न या विशेष अनुष्ठान हमेशा जन्मकुंडली दिखाकर ही करें।
यह वार्षिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
इसे जरूर पढ़ें- मिथुन वार्षिक राशिफल विस्तार से पढ़ें
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।