Meen Dainik Rashifal, 20 September 2025: आज चंद्रमा सिंह राशि में है और पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र का असर पूरे दिन बना रहेगा। चतुर्दशी तिथि और साध्य योग का मेल है, जो आपके पैसों और रिश्तों दोनों को आज कसौटी पर ला सकता है। मन थोड़े दिखावे की तरफ जा सकता है, लेकिन आज जो दिखेगा, वह टिकेगा नहीं। दिन की शुरुआत तो ठीक होगी लेकिन दोपहर बाद कुछ ऐसा खर्च सामने आ सकता है जिसकी आपने प्लानिंग नहीं की होगी। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं आज रिश्तों में सोच-समझकर कदम रखें। कोई पुराना दोस्त अचानक संपर्क कर सकता है और पुरानी बातें भी ताज़ा हो सकती हैं। शादीशुदा महिलाएं आज अपने पार्टनर से किसी ऐसी बात पर उलझ सकती हैं जो उन्हें कई दिन से खटक रही थी। जो महिलाएं रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए सामने वाले के रुख में बदलाव दिख सकता है। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर चिंता रहेगी, ऐसे में घर में बहस से बचना ही सही रहेगा।
मीन राशि की महिलाएं आज अपने ऑफिस या काम से जुड़ी चीज़ों को लेकर थोड़ी असमंजस में रह सकती हैं। अगर आप नौकरी बदलने का सोच रही थीं, तो आज कोई संकेत या कॉल आ सकती है जो आपको इस दिशा में कदम बढ़ाने का हौसला देगा। जो महिलाएं घर से काम कर रही हैं, उन्हें किसी क्लाइंट की तरफ से अनचाही डिमांड आ सकती है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन किसी प्रैक्टिकल या इंटरव्यू की तैयारी में बीत सकता है।
पैसों के मामले में मीन राशि की महिलाओं को आज सजग रहना होगा। दिन की शुरुआत में कोई ऐसी ऑनलाइन डील या डिस्काउंट आपकी नजर में आएगा, जो आपको खर्च करने के लिए उकसाएगा। लेकिन आज जो खर्च दिखेगा, वो आपकी पॉकेट के लिए ठीक नहीं रहेगा। किसी रिश्तेदार से उधार मांगने या देने की नौबत भी आ सकती है। शेयर या म्यूचुअल फंड में पैसा लगाने की सोच रही हैं तो आज नहीं करें। किसी जरूरी काम के लिए सेविंग्स से रकम निकालनी पड़ सकती है।
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल
मीन राशि की महिलाएं आज मुंह और जीभ में जलन या स्वाद में अजीब बदलाव जैसा अनुभव कर सकती हैं। यह शुरुआत पेट की गड़बड़ी से हो सकती है या फिर बार-बार गरम चाय-कॉफी पीने से जीभ के टिशू जलने पर भी। खाने का स्वाद बिगड़ा सा लग सकता है और मुंह में बार-बार सूखापन भी हो सकता है। आज बहुत खट्टा या गरम खाना अवॉइड करें, खासतौर पर टमैटो सूप।
सुबह सबसे पहले तांबे के लोटे में जल भरकर सूरज को अर्घ्य दें। लाल रंग के कपड़े पहनें और कोई मीठी चीज़ गरीब बच्चे को दें। लकी नंबर 3 है और लकी रंग है मैरून। इनका ध्यान रखेंगे तो दिन बेहतर और सुकून भरा बीतेगा।
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।