aaj ka meen rashifal 16 september 2025 pisces today

Aaj Ka Meen Rashifal 16 September 2025: छोटे फैसलों में सतर्कता ही बड़ी जीत दिलाएगी, पढ़ें कैसा रहेगा मीन राशि का दिन

आज का दिन मीन राशि वालों के लिए सोच-समझकर फैसले लेने का है। छोटे-छोटे निर्णय भी आपके दिन को प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए बातचीत और खर्च दोनों में सावधानी जरूरी होगी।
Astrozindagi
Updated:- 2025-09-16, 05:55 IST

Meen Dainik Rashifal, 16 September 2025: चंद्रमा आज मिथुन राशि में है और पुनर्वसु नक्षत्र में सफर कर रहा है। दशमी तिथि और वरियान योग का मेल सोच-समझ से जुड़े कामों में फायदा देगा लेकिन बातचीत में लापरवाही नुकसान भी करा सकती है। घर और काम के बीच की रस्साकशी थोड़ी उलझा सकती है, लेकिन छोटे फैसलों में सावधानी आपके लिए बड़ा फर्क ला सकती है। अगर किसी को लेकर मन में उलझन है तो बात करके दूर करें। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?

आज मीन राशि का प्रेम राशिफल (Pisces Love Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं आज अपने पार्टनर की किसी बात को लेकर चुप रह जाएंगी, लेकिन यही बात बाद में बड़ा रूप ले सकती है। घर के बुजुर्गों से जुड़ी कोई जिम्मेदारी आ सकती है। अगर किसी से मिलने का प्लान बना रही हैं तो आज टाल दें, मिलने का असर उम्मीद से उल्टा हो सकता है। बच्चों को लेकर कोई उलझन सुलझ सकती है, लेकिन आपको ही पहल करनी पड़ेगी। रिश्तों को बेहतर बनाने के लिए बातों को साफ और सीधे तरीके से कहना जरूरी रहेगा। दोपहर के बाद का समय रिश्तों के लिए आरामदायक रहेगा।

आज मीन राशि का करियर राशिफल (Pisces Career Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाएं जो टीम लीड कर रही हैं, उनके लिए आज का दिन थोड़ा थकाने वाला हो सकता है क्योंकि सभी कामों की निगरानी अकेले करनी पड़ सकती है। अगर किसी नए प्रोजेक्ट में हाथ डालने की सोच रही थीं तो फिलहाल रुकी रहें। कोई साथी आपकी मेहनत का क्रेडिट लेने की कोशिश कर सकता है। आज के दिन कोई काम पूरा होने की बजाय बीच में अटक सकता है, इसलिए जरूरी दस्तावेजों की जांच अच्छे से करें। ऑफिस में कम बोलना ही फायदेमंद रहेगा।

pisces-zodiac-sign

आज मीन राशि का आर्थिक राशिफल (Pisces Money Horoscope Today)

पैसों के मामले में आज बचत पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। मीन राशि की महिलाएं जो पिछले कुछ समय से खर्च को लेकर लापरवाह चल रही थीं, उन्हें आज झटका लग सकता है। कोई पुराना कर्ज या बिल याद आ सकता है। निवेश को लेकर सोच रही हैं तो आज का दिन उसमें कदम पीछे खींचने का है। किसी जान-पहचान वाले से उधार लेने की नौबत आ सकती है लेकिन बेहतर होगा कि अपनी जरूरतों को थोड़ा रोकें। खर्च में कटौती करने से ही आज राहत मिलेगी। आज कोई ऐसी चीज टूट सकती है जिसपर रिपेयर या खरीद में पैसा जाना तय है।

आज मीन राशि की सेहत (Pisces Health Horoscope Today)

मीन राशि की महिलाओं को आज नाक और गले की जलन या सूखापन परेशान कर सकता है, खासकर उन महिलाओं को जो एयर कंडीशनर में ज़्यादा वक्त बिताती हैं या मौसम बदलाव के असर में हैं। दिन की शुरुआत एक गिलास सादा गुनगुना पानी में तुलसी की दो पत्तियां डालकर पीने से करें, इससे अंदरूनी साफ-सफाई में मदद मिलेगी। आज ज्यादा देर तक बात करने या ज़ोर से बोलने से आवाज बैठ सकती है। 

इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)

इसे जरूर पढ़ें: मीन साप्ताहिक राशिफल

इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि का दैनिक राशिफल

आज मीन राशि के उपाय (Pisces Remedies Today)

आज मिट्टी के कुल्हड़ में जल भरकर पीपल के नीचे रखें और घर लौटते वक्त बिना पीछे देखे सीधे अंदर जाएं। आज का शुभ रंग फिरोजी और लकी नंबर 2 है। ये उपाय दिन की थकान और अटकी बातों में राहत देगा।

इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)

यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;