-1760540733645.webp)
Pisces Horoscope Today, 18 October 2025: आज का दिन मीन राशि की महिलाओं के लिए घरेलू अनुभवों और रिश्तों के लिहाज़ से खास रहने वाला है। गुरु का कर्क में गोचर आपके पंचम भाव को प्रभावित कर रहा है, जिससे व्यक्तिगत फैसलों पर भावनाओं की नहीं, ज़रूरत की पकड़ रहेगी। वहीं धनतेरस का शुभ दिन घर और बच्चों से जुड़े कामों में रचनात्मक पहल के लिए प्रेरित कर सकता है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मीन राशि का आज का राशिफल?
मीन राशि की महिलाएं जो किसी रिश्ते में हैं, उनके लिए आज घर के किसी बड़े से जुड़ी राय अलगाव का कारण बन सकती है। गुरु का कर्क में गोचर प्रेम संबंधों में ज़िम्मेदारियों को नए सिरे से समझने का मौका दे रहा है। संचार में सीधेपन से परहेज़ करें और किसी वादे को पूरा न कर पाएं तो खुलकर बताएं। अविवाहित महिलाएं आज किसी मित्र या सहयोगी से रिश्ते की पहल देख सकती हैं, लेकिन जल्दबाज़ी नुकसान पहुंचा सकती है।
उपाय: चांदी के बर्तन में मिश्री रखकर घर के उत्तर-पूर्व कोने में रखें।

मीन राशि की महिलाएं आज अपने काम में गंभीर रवैया अपनाएं, खासकर वे जो नौकरी की तलाश में हैं। गुरु का कर्क में गोचर आपके करियर में रचनात्मकता और समर्पण की ज़रूरत को बढ़ा रहा है। यदि आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रही हैं, तो पुराने अनुभवों की पुनरावृत्ति से बचें और नया दृष्टिकोण दिखाएं। कार्यरत महिलाएं किसी सहयोगी के कारण असहज महसूस कर सकती हैं, लेकिन अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखें। व्यापार में धनतेरस की तैयारी से संबंधित काम में रुकावटें आएंगी, पर शाम तक समाधान निकल सकता है।
उपाय: काम शुरू करने से पहले थोड़ी सी मिश्री और इलायची मुंह में रखें।
मीन राशि की महिलाएं आज आर्थिक मामलों में लापरवाही से बचें। गुरु का कर्क में गोचर लाभ के अवसर देने वाला है, लेकिन बिना जांच के निवेश नुकसान का कारण बन सकता है। धनतेरस पर छोटी लेकिन स्थायी चीज़ों की खरीदारी शुभ रहेगी, जैसे स्टील के बर्तन या रसोई का सामान। किसी रिश्तेदार से कर्ज वापसी की बातचीत हो सकती है, जिसमें धैर्य से काम लें। अगर आप ऑनलाइन खरीदारी कर रही हैं, तो ऑफर्स को परखना ज़रूरी होगा।
उपाय: पीले वस्त्र पहनें और देवी लक्ष्मी को केले का फल अर्पित करें।
मीन राशि की महिलाएं आज गर्दन, कंधे और आंखों से जुड़ी थकान महसूस कर सकती हैं। गुरु का कर्क में गोचर आपको लंबे समय से नजरअंदाज हो रही किसी छोटी शारीरिक परेशानी की ओर ध्यान दिला सकता है। सुबह देर तक सोने से बचें और दिन की शुरुआत थोड़ा जल्दी करें ताकि शरीर में जड़ता न रहे। आंखों को बार-बार धोना और नींद पूरी करना आज आवश्यक होगा।
उपाय: सरसों के तेल में लौंग डालकर मालिश करें और पीपल के पेड़ के नीचे जल चढ़ाएं।
-1760541098155.jpg)
इसे जरूर पढ़ें: मीन राशि व्यक्तित्व (Pisces People Personality Traits in Hindi)
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।