आपका भाग्यांक 2 है तो शादी के लिए कौन हो सकता है अनुकूल, जानें अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी

Destiny Number Two Compatibility: सभी भाग्यांकों के लिए शादी के लिए कौन अनुकूल है इस बात की जानकारी आपको अंक ज्योतिष से मिल सकती है। ये आपके वर्तमान और भविष्य के बारे में पूरी जानकारी देने में मदद करता है।

number  marriage compatibility in numerology

अंक ज्योतिष विज्ञान है जो आपके भाग्यांक के अनुसार भविष्य का निर्धारण करने में मदद करता है। ये एक ऐसा अंक होता है जो आपकी जन्म तिथि के पूर्ण योग से मिलने वाला एकल अंक होता है। यदि आपकी जन्म तिथि उदाहरण के लिए यदि आपकी जन्म तिथि 7-01-1987 (7+1+1+9+8+7=33 >3 +3 =6 ) तो आपका भाग्यांक 6 होगा।

ऐसे ही आप अपना भाग्यांक भी निकाल सकती हैं। जब किसी भी भाग्यांक के स्वभाव की बात आती है तो सभी एक-दूसरे से अलग होते हैं और शादी के लिए भी सब एक-दूसरे से अनुकूल नहीं होते हैं।

अंकशास्त्र किसी व्यक्ति के साथ दूसरे के रिश्ते को अनुकूल बनाने की बात बताता है। जब भाग्यांक 2 की बात आती है तो ये लोग कूटनीति, सहयोग और सद्भाव जैसे गुणों से भरपूर होते हैं और विवाह अनुकूलता पर अपना अनूठा प्रभाव डालते हैं। आइए न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ मधु कोटिया जी से जानें भाग्यांक 2 के साथ शादी के लिए कौन हो सकता है अनुकूल।

भाग्यांक 2 का स्वभाव

भाग्यांक 2 (भाग्यांक 2 का स्वभाव) वाले व्यक्ति स्वाभाविक रूप से राजनेता होते हैं। उनमें संघर्षों से निपटने और अपने रिश्तों में सामंजस्य बनाए रखने की क्षमता होती है। सहयोग उनका मुख्य गुण होता है। ये लोग दूसरों की भावनाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील होते हैं।

उनकी सहानुभूतिपूर्ण प्रकृति उन्हें अपने सहयोगियों के साथ गहराई से जोड़ने में मदद करती है। संतुलन उनके जीवन का एक केंद्रीय विषय होता है।

भाग्यांक 2 के साथ शादी के लिए कौन है अनुकूल

lucky number  compatibility for wedding

डॉ मधु कोटिया जी बताती हैं कि सभी भाग्यांकों में से कुछ ही ऐसे हैं जो इस भाग्यांक के साथ अनुकूल होते हैं। ऐसा माना जाता है कि यदि आप शादी की योजना बना रहे हैं तो एक बार अंक ज्योतिष की सलाह लेकर अपने भाग्यांक के बारे में जरूर जान लेना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें: आपका भाग्यांक 1 है तो शादी के लिए कौन हो सकता है अनुकूल, जानें अंक ज्योतिष की भविष्यवाणी

भाग्यांक 1 के साथ भाग्यांक 2 की अनुकूलता

चूंकि भाग्यांक 1 के लोगों में लीडरशिप की भावना होती है, इसलिए भाग्यांक 2 के साथ इनकी साझेदारी अनुकूल हो सकती है। अगर दोनों एक-दूसरे को हमेशा अहमियत देते हैं और एक-दूसरे की बात मानते हैं तो शादी के लिए ये एक अच्छे जोड़े की तरह आगे बढ़ सकते हैं। भाग्यांक 1 के नेतृत्व गुण भाग्यांक 2 के कूटनीतिक कौशल के पूरक हो सकते हैं। दोनों एक-दूसरे के अनुकूल हो सकते हैं।

भाग्यांक 2 और 3 की अनुकूलता कैसी होती है

lucky number compatibility

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 3 एक गतिशील जोड़ी के रूप में सामने आ सकते हैं। जहां 2 नंबर में सहायक गुण होते हैं वहीं भाग्यांक 3 रचनात्मकता को बढ़ाने वाला होता है, इसलिए ये दोनों आपस में एक संतुलित और संतुष्टिदायक रिश्ता बना सकते हैं। यदि आप इस भाग्यांक से शादी करते हैं तो हमेशा आपके पार्टनर के साथ रिश्ते अच्छे बने रह सकते हैं।

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 5 की अनुकूलता

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 5 को जीवन के प्रति अपने अलग-अलग दृष्टिकोण के कारण चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। अंक 2 हमेशा स्थिरता चाहता है, जबकि अंक 5 रोमांच चाहता है। हालांकि, प्रभावी संचार के साथ, वे बीच का रास्ता निकाल सकते हैं, लेकिन विवाह के लिए इन्हें आपस में अनुकूल नहीं माना जाता है।

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 6 की अनुकूलता

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 6 स्वाभाविक रूप से अनुकूल होते हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार साझा करते हैं। ये दोनों ही सौहार्दपूर्ण संबंध चाहते हैं इसलिए इन्हें हमेशा एक-दूसरे के अनुकूल माना जाता है। यदि ये दोनों भाग्यांक आपस में शादी करते हैं तो उनका रिश्ता जन्म जन्मांतर के लिए पक्का हो जाता है और ये आपस में अच्छी अनुकूलता रखते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 7 के बीच की अनुकूलता

भाग्यांक 2 और भाग्यांक 7 की प्राथमिकताएं अलग-अलग हो सकती हैं। यदि भाग्यांक 2 भावनात्मक जुड़ाव को महत्व देता है, तो भाग्यांक 7 अक्सर आध्यात्मिक विकास की तलाश में रहता है।

उनकी अनुकूलता के लिए आपसी सम्मान और समझ का होना आवश्यक माना जाता है। हालांकि शादी के लिए इन दोनों ही भाग्यांकों को एक-दूसरे के अनुकूल माना जा सकता है और इनकी शादी हमेशा सफल रहती है।

चूंकि भाग्यांक 2 एक बहुत ही इमोशनल नंबर होता है और इसकी अनुकूलता सबसे बेहतर भाग्यांक 1,2,4 ,7 के साथ होती है। हालांकि ये अन्य भाग्यांकों के साथ भी अच्छी अनुकूलता साझा कर सकते हैं, लेकिन इनके अलावा भी ये कुछ भाग्यांकों के साथ अनुकूल हो सकते हैं, जिसमें 3,5 और 6 शामिल हैं।

भाग्यांक 2 को 8 और 9 भाग्यांक के साथ शादी न करने की सलाह दी जाती है। अगर आपका भाग्यांक भी 2 है और आप शादी के लिए पार्टनर ढूंढ़ रहे हैं तो अंक ज्योतिष की इस भविष्वाणी को ध्यान में जरूर रखें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images: Freepik .com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP