
Gemini Horoscope Today, 30 December 2025: पौष पुत्रदा एकादशी के दिन मन में कई अधूरी बातें फिर से सिर उठा सकती हैं। बुध-शनि की केंद्र दृष्टि जीवन की व्यावहारिक ज़रूरतों की ओर ध्यान खींचेगी, वहीं शुक्र का पूर्वाषाढ़ा में प्रवेश पुराने संबंधों या निर्णयों को नए सिरे से देखने का अवसर देगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज पुराने झगड़े या बातचीत के अधूरे हिस्सों को मन में दोहरा सकती हैं। शुक्र पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है, जो रिश्तों में पुराने मेल-मिलाप के दौर को फिर से खंगालने का समय देता है। बुध-शनि की दृष्टि प्रेम को लेकर विश्लेषण बढ़ा सकती है, जिससे आज ज़रा संभलकर बोलना ही ठीक रहेगा। पौष पुत्रदा एकादशी रिश्तों में कुछ मौन स्वीकृति का संकेत देती है। यदि कोई कदम उठाना हो, तो शाम के बाद विचार करें।
उपाय: एक चांदी का छोटा सा टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज दफ्तर में एक साथ कई मुद्दों को संभालने की कोशिश करेंगी, लेकिन बुध-शनि की दृष्टि कार्यप्रणाली में छोटी भूलों की आशंका दिखा रही है। शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन क्लाइंट्स से जुड़े क्षेत्र में कोई अप्रत्याशित ज़िम्मेदारी दे सकता है। पौष पुत्रदा एकादशी उन महिलाओं के लिए उपयोगी हो सकती है जो लेखन, अकाउंटिंग या टेलीकम्युनिकेशन से जुड़ी हैं। किसी पुराने प्रोजेक्ट से कॉल या रिव्यू की उम्मीद रखें।
उपाय: पुराने बिल और अनावश्यक कागज़ तुरंत साफ़ कर दें।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि की महिलाएं आज ऑनलाइन पेमेंट या बैंकिंग से जुड़ी किसी गलती से परेशान हो सकती हैं। बुध-शनि की दृष्टि अल्पकालिक योजनाओं में रुकावट का संकेत दे रही है। शुक्र का नक्षत्र परिवर्तन विलासिता से जुड़े खर्चों की तरफ खींच सकता है, जो बजट बिगाड़ने वाला हो सकता है। पौष पुत्रदा एकादशी पैसों के पुराने व्यवहारों की समीक्षा के लिए उपयुक्त दिन है। किसी पुराने उधार को लेकर भी हलचल संभव है।
उपाय: पीले रेशमी धागे में एक छोटी सी सुपारी बांधकर पर्स में रखें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज जोड़ों की चाल और उनमें किसी प्रकार की रुकावट पर ध्यान दें। शनि और बुध की केंद्र दृष्टि शरीर के पुराने संकेतों की ओर ध्यान खींचेगी। सुबह उठते समय यदि किसी जोड़ में खिंचाव या जकड़न महसूस हो, तो उसे अनदेखा न करें। पौष पुत्रदा एकादशी शरीर की संरचना को सहज बनाए रखने का संदेश दे रही है। शारीरिक गतिविधियों से पहले जोड़ का तापमान और तरलता जांचना मददगार होगा।
उपाय: एक चम्मच घी में राई भूनकर गर्म पानी के साथ सेवन करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।