
Gemini Horoscope Today, 10 December 2025: आज का दिन तेज़ दिमाग और बार‑बार बदलते विचारों की वजह से थकाऊ महसूस हो सकता है। कृष्णा षष्ठी और बुध का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश मिथुन राशि की महिलाओं के मन में कई सवाल खड़े करेगा। दिन की शुरुआत में चीज़ें सामान्य लगेंगी लेकिन धीरे‑धीरे मूड स्विंग्स और सोच की अधिकता से आप खुद को थका हुआ महसूस कर सकती हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मिथुन राशि का आज का राशिफल?
मिथुन राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर खुद ही उलझन में रहेंगी। कृष्णा षष्ठी और बुध का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश से दिमाग बार‑बार पुरानी बातों की ओर जाएगा। शादीशुदा या रिलेशनशिप में रह रहीं महिलाओं को अपने पार्टनर की कही बातों का गलत अर्थ न निकालने की सलाह है। अकेली महिलाएं किसी पुराने चैट या कॉल को लेकर बेचैनी महसूस कर सकती हैं। इस समय किसी पुराने रिश्ते की वापसी संभव है, लेकिन निर्णय जल्दबाज़ी में न लें।
उपाय: पुराने मैसेज दोबारा न पढ़ें, आगे की सोचें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज अपने विचारों में उलझी रहेंगी जिससे निर्णय लेने में समय लग सकता है। बुध का अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश आपकी विचार शक्ति को तो बढ़ाएगा, लेकिन ज्यादा सोचने से कन्फ्यूजन भी बनेगा। नौकरी की तलाश कर रहीं महिलाएं दो अलग‑अलग प्रस्तावों में उलझ सकती हैं। ऑफिस में काम को लेकर असहमति के हालात बन सकते हैं। व्यापारिक महिलाएं आज कोई नया समझौता करने से पहले हर शर्त दो बार पढ़ें।
उपाय: बड़ा फैसला कल तक टालें, आज लिखित नोट बनाएं।
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल

मिथुन राशि की महिलाएं आज खर्च करने से पहले खुद से पूछें, क्या ये ज़रूरी है? मन की बेचैनी आपको शॉपिंग या ऑनलाइन खर्च की ओर खींच सकती है, लेकिन बाद में पछतावा हो सकता है। निवेश करने की योजना को थोड़ा और रिसर्च देने की ज़रूरत है। घर की कोई सदस्य उधार मांग सकती हैं, पर स्थिति स्पष्ट रखें। आज किसी भी बड़े खर्च में पारिवारिक राय ज़रूर लें।
उपाय: पर्स में सफेद कागज़ में इलायची रखें।
मिथुन राशि की महिलाएं आज मानसिक थकावट का असर शरीर पर साफ महसूस करेंगी। ज़्यादा सोचने से सिर भारी हो सकता है, साथ ही मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन भी उभर सकता है। दिन की शुरुआत थोड़ी सुस्ती भरी होगी, इसलिए चाय‑कॉफी पर निर्भर न रहें। दोपहर के समय कुछ मिनट आंखें बंद कर लें, यह आपके मन को स्थिर करेगा। मोबाइल पर बहुत देर तक स्क्रॉल करना रात की नींद बिगाड़ सकता है।
उपाय: खुद से बातें करना भी इलाज होता है।
यह साप्ताहिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।