
Makar Dainik Rashifal, 29 December 2025: शुक्ल नवमी, पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में सूर्य का प्रवेश और बुध का धनु राशि में गोचर - ये तीनों घटनाएं आज मकर राशि की महिलाओं के लिए आंतरिक निर्णयों को नई दिशा में मोड़ सकते हैं। किसी ज़रूरी बात को आज के दिन टालने से लाभ का मौका छूट सकता है। सूर्य और बुध मिलकर पुराने अधूरे कार्यों को फिर से सतह पर ला सकते हैं। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज अपने रिश्तों को लेकर ज़्यादा सतर्क रह सकती हैं। शुक्ल नवमी का प्रभाव पुराने वादों को याद दिला सकता है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में सूर्य का आना संबंधों की गरमी और दूरी दोनों को बढ़ा सकता है। वहीं बुध का धनु राशि में प्रवेश, पुरानी बातों को नए तरीके से सोचने के संकेत दे रहा है। किसी विशेष व्यक्ति की ओर से अप्रत्याशित संपर्क हो सकता है। दिन कुछ नए विचारों और पुनरवलोकन का हो सकता है।
उपाय: पीले फूल किसी मंदिर में अर्पित करें।
मकर राशि की महिलाएं आज कार्यस्थल पर खुद को अलग नज़रिये से देख सकती हैं। शुक्ल नवमी की स्थिति पुराने टास्क की दोबारा समीक्षा का संकेत दे रही है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का प्रभाव बॉस या वरिष्ठों से चर्चा में थोड़ा खिंचाव ला सकता है। बुध का गोचर टीम वर्क की जटिलताओं को हल करने के नए उपाय सुझा सकता है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन असाइनमेंट क्लोज़ करने के लिए अनुकूल है। साझेदारी में फैसले सोच-समझकर लें।
उपाय: पानी से भरे तांबे के कलश पर कुश रखें और दान करें।

मकर राशि की महिलाएं आज अपनी खर्च आदतों को लेकर अधिक सजग हो सकती हैं। शुक्ल नवमी के कारण अचानक कोई घर या परिवार से जुड़ा खर्च सामने आ सकता है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का असर सेविंग्स पर दोबारा विचार का सुझाव दे रहा है। बुध के धनु में जाने से ऑनलाइन पेमेंट या बैंकिंग गलती की आशंका भी बन रही है, इसलिए डबल-चेक ज़रूरी होगा। किसी पुराने लेन-देन का हिसाब भी सामने आ सकता है।
उपाय: चावल और दूध किसी ज़रूरतमंद को सुबह दान करें।
यह भी पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह भी पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
मकर राशि की महिलाएं यदि आज कुछ सीढ़ियां चढ़ने पर भी सांस फूलने जैसी दिक्कत महसूस करें तो इसे मामूली मानकर न टालें। शुक्ल नवमी और पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का मेल फेफड़ों और दिल से जुड़ी छोटी-छोटी लक्षणों पर नज़र रखने का इशारा कर रहा है। बुध का गोचर छाती में भारीपन, असहजता या थकावट के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता को बढ़ाता है। यदि पिछले कुछ दिनों से ऐसा हो रहा है, तो डॉक्टर से सलाह लें।
उपाय: सुबह सौंफ और मिश्री चबाकर दिन शुरू करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।