
Makar Dainik Rashifal, 24 December 2025: शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी के प्रभाव से मकर राशि की महिलाओं को आज किसी अप्रत्याशित माध्यम से सुखद समाचार मिल सकता है। दिन की शुरुआत भले सामान्य हो, लेकिन दोपहर के बाद का समय आपके लिए कुछ छिपे हुए संकेतों को सामने लाने वाला है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है मकर राशि का आज का राशिफल?
मकर राशि की महिलाएं आज अपने रिश्ते की गति को लेकर थोड़ी असमंजस में रह सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी यह इशारा दे रही है कि कोई व्यक्ति आपके बारे में सोच रहा है, लेकिन अभी कुछ कह नहीं पा रहा। वहीं विघ्नेश्वर चतुर्थी बताती है कि बिना कहे हुई चीज़ों का असर कभी-कभी ज़्यादा होता है। जो महिलाएं किसी पुराने रिश्ते से निकल चुकी हैं, उनके लिए आज का दिन किसी नए परिचय की नींव रख सकता है। अजनबी मुस्कान से शुरू होकर बातें बन सकती हैं।
उपाय: इत्र की एक बूंद गले के पीछे लगाकर घर से निकलें।
मकर राशि की महिलाएं आज काम के किसी पुराने सिस्टम या प्रक्रिया को सुधारने का विचार करेंगी। शुक्ल चतुर्थी यह संकेत दे रही है कि जो फॉर्मूला अब तक विफल रहा है, वही आज नए तरीके से उपयोगी हो सकता है। विघ्नेश्वर चतुर्थी इस ओर इशारा कर रही है कि कोई सहकर्मी जो हमेशा विरोध में रहता था, आज आपकी राय से सहमत हो सकता है। बिज़नेस में जिन लोगों ने पुराने पेमेंट रोक रखे थे, वहां से जवाब मिलने के योग हैं।
उपाय: एक नीला बॉलपेन मंदिर में रखकर अगले दिन काम में लाएं।

मकर राशि की महिलाएं आज फाइनेंस से जुड़ी बातों को लेकर किसी पुराने मसले का निपटारा कर सकती हैं। शुक्ल चतुर्थी बताती है कि कोई पुराना पेमेंट या उधारी आज वापसी की ओर बढ़ेगी। विघ्नेश्वर चतुर्थी यह संकेत दे रही है कि अगर आप कोई नया फाइनेंशियल प्लान लेने की सोच रही हैं, तो उसकी बारीकियों को खुद पढ़ना लाभ देगा। अनजाने खर्चों से पहले एक बार बजट देखना ज़रूरी होगा। आज कोई ऑनलाइन सेवा आपको बेहतर रेट या ऑफर दे सकती है।
उपाय: सफेद चावल एक मुठ्ठी किसी बूढ़ी महिला को दान करें।
यह भी पढ़ें: मकर राशि के जातक का गुण, स्वभाव व विशेषताएं
यह भी पढ़ें: मकर का दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें- Varshik Rashifal 2026: मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा नया साल, पंडित जी से जानें वार्षिक राशिफल
मकर राशि की महिलाएं आज अगर पेड़, पौधों या खुले आसमान के नीचे थोड़ी देर बैठें, तो मन का बोझ कम हो सकता है। शुक्ल चतुर्थी और विघ्नेश्वर चतुर्थी दोनों यह सुझाव दे रहे हैं कि आज चार दीवारों से बाहर निकलकर कुछ मिनट हरियाली या खुली हवा में बिताना आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। यह वक्त किसी पार्क की बेंच हो सकता है, छत का कोना या बालकनी भी। बिना किसी उद्देश्य के कुछ समय बाहर बिताना ही आज की सबसे अच्छी देखभाल है।
उपाय: सुबह खुले में दोनों हाथ फैलाकर पांच लंबी सांस लें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।