भोजन के बाद बिस्तर के पास जूठी थाली रखने से क्या होता है?

बिस्तर पर खाना खाने के बाद जो लोग बिस्तर के पास ही जूठी थाली रख देते हैं उन्हें कई प्रकार के दुष्परिणाम जीवन में झेलने पड़ते हैं। आइये जानते हैं इस विषय में विस्तार से। 
is it bad to keep used plate near bed after meal

ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ऐसी कई आदतों के बारे में बताया गया है जो देखने में यूं तो सामान्य लगती हैं लेकिन इन्हीं आदातों के चलते व्यक्ति के जीवन और घर में हमेशा नकारात्मकता का प्रभाव बना रहता है, ग्रहों की अशुभता व्यक्ति को झेलनी पड़ती है और कई तरह के संकटों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक आदत है खाना खाने के बाद जूठी थाली को बिस्तर के पास रख देना।

आजकल की जीवनशैली ऐसी हो गई है कि कोई भी जमीन पर बैठकर खाना नहीं खाता है। आजकल या तो लोग डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाते हैं या फिर बिस्तर पर। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि बिस्तर पर खाना खाने के बाद जो लोग बिस्तर के पास ही जूठी थाली रख देते हैं उन्हें कई प्रकार के दुष्परिणाम जीवन में झेलने पड़ते हैं। आइये जानते हैं इस विषय में विस्तार से।

भोजन के बाद बिस्तर के पास जूठी थाली रखना सही या गलत?

khane ke bad used plate bed ke paas rakhne se kya hota hai

ज्योतिष और वास्तु के अनुसार, बिस्तर पर जूठी थाली छोड़ना घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। माना जाता है कि ऐसा करने से घर में दरिद्रता का वास होता है और धन संबंधित परेशानियां बढ़ने लगती हैं। मां लक्ष्मी को स्वच्छता और पवित्रता पसंद है, और जूठी थाली बिस्तर के पास रखने से उनका अनादर होता है, जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:नार्थ फेसिंग बेडरूम में न रखें ये 4 चीजें, बढ़ सकता है घर का क्लेश

बिस्तर पर भोजन करना या जूठी थाली रखना ज्योतिष में राहु ग्रह को अप्रसन्न कर सकता है। राहु को एक छाया ग्रह माना जाता है जो भ्रम, बाधाएं और अचानक आने वाली परेशानियों का कारक होता है। जब राहु रुष्ट होते हैं, तो जीवन में संघर्ष और अशांति बढ़ सकती है। इसके साथ ही, थाली में जूठन छोड़ने और उसे उसी स्थान पर रखने से चंद्रमा और शुक्र ग्रह भी अप्रसन्न हो सकते हैं, जिससे मानसिक अशांति और सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है।

kya khane ke bad used plate bed ke paas rakhna sahi hai

अन्न को शास्त्रों में मां अन्नपूर्णा का स्वरूप माना गया है, जो भोजन और समृद्धि की देवी हैं। भोजन के बाद जूठी थाली को बिस्तर पर छोड़ना अन्न का अपमान माना जाता है। इससे मां अन्नपूर्णा नाराज हो सकती हैं और घर से बरकत चली जाती है। थाली में जूठन छोड़ना भी अन्न के अपमान के समान है, जिससे व्यक्ति को जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:घर के सामने खाली जमीन होना शुभ या अशुभ, जानें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किचन की सिंक में कुल्ला करना चाहिए या नहीं?

    ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र के अनुसार, किचन के सिंक में कुल्ला करना शुभ नहीं माना जाता है।