नमक को ज्योतिष शास्त्र में एक कारगर वस्तु के रूप में देखा जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि कैसे नमक से जुड़े अलग-अलग उपायों को आजमाकर व्यक्ति अपनी कई परेशानियों से छुटकारा पा सकता है। हालांकि ज्योतिष में इस बात का भी वर्णन है कि नमक जितना शुभ प्रभाव दे सकता है उतना ही इसका अशुभ प्रभाव भी झेलना पड़ सकता है, अगर इसका इस्तेमाल सही से न हो तो।
ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने भी हमें बताया कि नमक से जुड़े उपाय करना शुभ हो सकता है लेकिन सिर्फ तब जब उपायों को करने से पहले नियमों को समझ लिया जाए क्योंकि अगर नमक से जुड़े उपाय करते समय नियमों की अनदेखी की तो फिर इसका उल्टा प्रभाव पड़ने और दिखने लग जाता है। इन्हीं नियमों में से एक है स्थान। नमक को हर जगह पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि किन जगहों पर नमक का इस्तेमाल करना घर में पैसों की कमी को बढ़ा सकता है।
घर की दक्षिण दिशा में न करें नमक का इस्तेमाल
दक्षिण दिशा को नकारात्मक ऊर्जा और समस्याओं से जुड़ा माना जाता है और इस दिशा में नमक रखने से घर में कर्ज बढ़ सकता है, आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं एवं पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है। यह परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े, कलह और मनमुटाव का कारण भी बन सकता है जिससे घर की सुख-शांति भंग होती है। इसके अलावा, दक्षिण दिशा में नमक रखने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं और घर के सदस्यों को मानसिक तनाव का अनुभव हो सकता है। इसलिए इसलिए इस दिशा में नमक का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें:किस दिन नमक खरीदना माना जाता है शुभ?
घर के मंदिर वाले कमरे में न करें नमक का इस्तेमाल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर या पूजा घर में नमक का इस्तेमाल करना शुभ नहीं माना जाता है। मंदिर एक पवित्र और शुद्ध स्थान होता है जहां देवी-देवताओं का वास होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। नमक को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला और शुद्ध करने वाला माना जाता है, लेकिन अगर इसे किसी ऐसे स्थान पर रखा जाए जहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह हो तो नमक उस सकारात्मकता को सोख कर नकारात्मकता बाधा सकता है। ठीक ऐसे ही मंदिर में नमक रखने से वहां की पवित्रता और सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित हो सकती है।
यह भी पढ़ें:नमक से जुड़े 20 वास्तु टिप्स चमका सकते हैं आपकी किस्मत
घर में रखे पौधों के पास न करें नमक का इस्तेमाल
नमक को नकारात्मक ऊर्जा को सोखने वाला माना जाता है। जब इसे पौधों के पास रखा जाता है, तो यह पौधों की सकारात्मक ऊर्जा और उनके विकास को बाधित करता है। पौधे घर में ताजगी, हरियाली और सकारात्मकता लाते हैं। ऐसे में नमक को पौधों में डाला जाए या पौधों के पास नमक रखा जाए तो इससे सकारात्मक ऊर्जा नकारात्मकता में परिवर्तित हो जाती है और घर में आर्थिक तंगी का कारण बनती है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों