हिंदू धर्म में तुलसी की कंठी माला पहने का बहुत महत्व है, साथ ही कंठी माला धारण करने के कई सारे लाभ भी हैं। अक्सर मथुरा-वृंदावन के लोग गले में कंठी माला पहनते हैं। मान्यता है क भगवान श्री कृष्ण को तुलसी बहुत प्रिय है, इसलिए भक्त तुलसी की लकड़ी और जड़ से बनी माला धारण करते हैं। इस माला को पहनने से भगवान श्री कृष्ण अपने भक्त से प्रसन्न होते हैं, साथ ही इसे पहनने से मनुष्य को कई तरह के पाप से मुक्ति मिलती है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि तुलसी माला पहनने का एक नियम है, हर कोई तुलसी का माला नहीं पहन सकता साथ ही तुलसी माला पहनने वाले हर जगह नहीं जा सकते हैं। यदि आपको इस बारे में नहीं पता है तो चलिए जानते हैं इसके बारे में हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट शिवम पाठक से ।
तुलसी की माला पहनकर इन जगहों पर न रखें कदम
अंतिम संस्कार में न जाएं
तुलसी की माला पहनकर लोगों को अंतिम संस्कार में नहीं जाना चाहिए, साथ ही श्मशान घाट पर भीतुलसी की कंठी माला धारण कर नहीं जाना चाहिए। यदि आपको जाना जरूरी है, तो आप उसे उतारकर गंगा जल में डुबोकर रखें फिर अंतिम संस्कार में शामिल हो। साथ ही वापस आने के बाद नाखून काट लें बाल धोकर स्नान करें और यदि पुरुष हैं, तो जनेऊ बदल लें। इसके बाद गंगाजल पीकर शुद्ध हो और तुलसी की माला पहनें।
मांस के सेवन से बचें
कंठी माला पहने हुए व्यक्ति को चाहिए कि वह कंठी माला पहने हुए हैं, तो तामसिक चीजों का सेवन न करें। कंठी माला पहनकर तामसिक या मांस का सेवन करने से तुलसी माला का अपमान होता है और आपको पाप चढ़ सकता है। यदि आपको मांस-मछली खाना ही है या ऐसी जगहों पर जाना है जहां मांस-मछली का सेवन किया जाता, तो आपको तुलसी की माला नहीं पहननी चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Mythology Mystery: जानें तीन-तीन भगवान विष्णु का रहस्य
धूम्रपान और शराब के सेवन से करें परहेज
मांस-मछली के साथ-साथ तुलसी माला पहने हुए लोगों को चाहिए कि वे शराब और सिगरेट का सेवन भी न करें। कंठी माला पहनने का अर्थ है तन और मन का पवित्र होना। इसके अलावा सनातन धर्म में सिगरेट शराब को अशुद्ध माना गया है। ऐसे में यदि आप तुलसी माला पहनकर मदिरालय या शराब खाना जाते हैं, तो इससे भीभगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और तुलसी माता का अपमान होता है।
इसे भी पढ़ें: घर में गुग्गल, धूप और कपूर जलाने का सही तरीका क्या है?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Instagram chitralekhaji, vrindavan.kanthi.mala and radhe_kanthi_mala_
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों