आप में से बहुत से लोगों के घर में गाड़ी तो होगी ही और आप उसे या तो घर के सामने या फिर घर के पीछे पार्क करते होंगे। ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि घर के आगे या घर के पीछे किस जगह गाड़ी पार्क करना आपके लिए अच्छा है और किस जगह पर पार्क करना बुरा। जी हां, आप गाड़ी घर के किस हिस्से में पार्क करते हैं इसका प्रभाव आपके जीवन पर पड़ता है और आपको कई तरह के परिणाम दिखने भी लग जाते हैं। इसी कड़ी में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से कि घर के आगे या घर के पीछे किस हिस्से में गाड़ी पार्क करना है आपके लिए बेहतर और कैसे पड़ता है इसका आपके ऊपर प्रभाव।
घर के आगे गाड़ी पार्क करने से क्या होता है?
वास्तु के अनुसार, घर के सामने या मुख्य द्वार के पास गाड़ी पार्क करना आमतौर पर शुभ नहीं माना जाता है। घर का मुख्य द्वार वह स्थान होता है जहां से सकारात्मक ऊर्जा और शुभता घर में प्रवेश करती है। यदि मुख्य द्वार के ठीक सामने या बहुत पास गाड़ी खड़ी होती है तो यह ऊर्जा के प्रवेश में बाधा उत्पन्न करती है। ऐसा माना जाता है कि इससे घर में आने वाली अच्छी ऊर्जा रुक जाती है जिससे घर के सदस्यों की तरक्की और धन आगमन पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
गाड़ी दिनभर बाहर रहती है और कई तरह की ऊर्जाओं के संपर्क में आती है जिनमें नकारात्मक ऊर्जा भी शामिल हो सकती है। मुख्य द्वार के पास गाड़ी खड़ी करने से ये नकारात्मक ऊर्जाएं भी घर में प्रवेश कर सकती हैं। मुख्य द्वार के पास गाड़ी खड़ी करने से रास्ता संकरा हो सकता है जिससे आने-जाने में परेशानी होती है। वास्तु में खुले और स्वच्छ स्थान को प्राथमिकता दी जाती है।
अगर आपके पास घर के सामने ही पार्किंग की जगह है तो कुछ बातों का ध्यान रखें। गाड़ी को जितना हो सके मुख्य द्वार से दूर पार्क करें। पार्किंग वाली जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें। गाड़ी को नियमित रूप से धोते रहें ताकि उस पर धूल-मिट्टी या गंदगी जमा न हो। संभव हो तो गाड़ी को कवर करके रखें।
घर के पीछे गाड़ी पार्क करने से क्या होता है?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पीछे या बगल में गाड़ी पार्क करना ज्यादा उपयुक्त और शुभ माना जाता है। घर के पीछे या बगल में पार्किंग होने से मुख्य द्वार से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बाधित नहीं होता। इससे घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है। घर का पिछला हिस्सा स्थिरता और सुरक्षा से जुड़ा होता है। यहां गाड़ी पार्क करने से वाहन की सुरक्षा भी बेहतर होती है और घर में स्थिरता बनी रहती है।
यह भी पढ़ें:Vastu Tips For Car: गाड़ी में रखें ये चीजें, नकारात्मकता होगी दूर
बाहर से आने वाली नकारात्मक ऊर्जाएं घर के पिछले हिस्से में ज्यादा आसानी से नियंत्रित हो जाती हैं जिससे वे घर के अंदरूनी हिस्सों को प्रभावित नहीं कर पातीं। अगर संभव हो तो घर के उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पूर्व दिशा में पार्किंग बनाना सबसे अच्छा माना जाता है। वायव्य कोण वाहन और गति से संबंधित है जबकि आग्नेय कोण ऊर्जा से संबंधित है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों