सनातन धर्म में संकष्टी चतुर्थी का व्रत सौभाग्य का कारक माना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति को मनोवांछित फलों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जीवन में आ रही सभी समस्याओं से भी छुटकारा मिल सकता है। आपको बता दें, संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा और व्रत करने से जीवन के सभी संकट, बाधाएं और परेशानियां दूर होती हैं। भक्त मानते हैं कि गणेश जी अपने भक्तों के कष्टों को हरते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं। संकष्टी चतुर्थी पर विधिवत पूजा और व्रत करने से व्यक्ति को शुभ फल मिलते हैं और उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। आपको बता दें, भगवान गणेश को बुद्धि, बल और विवेक का देवता माना जाता है। इस दिन उनकी आराधना करने से इन गुणों में वृद्धि होती है। अब ऐसे में इस दिन काले तिल के कुछ ऐसे उपाय हैं, जिसे करने से लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।
ग्रहदोष से छुटकारा पाने के लिए काले तिल के उपाय
संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह स्नान करके एक लोटे में शुद्ध जल लें और उसमें थोड़े काले तिल मिला लें। इस जल को शिवलिंग पर "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करते हुए अर्पित करें। यह उपाय शनि के दोषों को कम करने और अन्य ग्रहों के अशुभ प्रभावों को शांत करने में मदद करता है। यदि आपकी कुंडली में शनि दोष, साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है, तो संकष्टी चतुर्थी के दिन पीपल के पेड़ के नीचे थोड़ा सा काला तिल रख दें। आप चाहें तो दूध में काले तिल मिलाकर भी पीपल पर चढ़ा सकते हैं। इससे शनि के दुष्प्रभाव कम होते हैं। संकष्टी चतुर्थी के दिन हवन या यज्ञ में काले तिल की आहुति दें। इससे ग्रहदोष से छुटकारा मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - इन खास योगों में पड़ रही है जून की संकष्टी चतुर्थी... जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
भाग्योदय के लिए काले तिल के उपाय
यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा रखते हैं, तो संकष्टी चतुर्थी की शाम को चंद्र देव को जल में तिल और गुड़ मिलाकर अर्घ्य दें। इससे आपकी इच्छा जल्द पूरी होने की मान्यता है। शुक्रवार के दिन काले तिल को परिवार के सभी सदस्यों के सिर से सात बार उतारें और फिर उसे घर के उत्तर दिशा में फेंक दें। इससे धन हानि रुक सकती है। साथ ही काले तिल को एक पोटली में रखकर भगवान गणेश को चढ़ाएं। इससे लाभ हो सकता है।
स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए काले तिल के उपाय
अगर घर-परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है तो संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा में उस बीमार व्यक्ति के हाथ से काले तिल चढ़वाएं। उसके बाद उस चढ़ाए हुए तिल का लड्डू बनाकर खाएं। इससे सुख-समृद्धि के साथ-साथ आरोग्य की भी प्राप्ति हो सकती है।
इसे जरूर पढ़ें - भगवान गणेश को क्यों कहते हैं गणपति बप्पा?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों