june sankashti chaturthi 2025 offer these flowers to lord ganesh

जून की संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को चढ़ाएं ये 3 फूल, संकट हो सकते हैं दूर

जून 2025 में संकष्टी चतुर्थी 14 जून, शनिवार के दिन पड़ रही है। ऐसे में गणेश जी को इस दिन विशेष रूप से पूजा के दौरान 3 फूल अवश्य चढ़ाने चाहिए, इससे कई लाभ मिल सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-11, 09:22 IST

संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित है। संकष्टी का शाब्दिक अर्थ है 'संकटों को दूर करने वाली चतुर्थी'। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने और भगवान गणेश की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन से सभी बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। भक्त सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति और संतान के कल्याण के लिए यह व्रत रखते हैं। इस दिन सुबह स्नान करके भगवान गणेश की पूजा की जाती है और रात में चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है। जून 2025 में संकष्टी चतुर्थी 14 जून, शनिवार के दिन पड़ रही है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि गणेश जी को इस दिन विशेष रूप से पूजा के दौरान 3 फूल अवश्य चढ़ाने चाहिए, इससे कई लाभ मिल सकते हैं।

जून संकष्टी चतुर्थी 2025 के दिन गणेश जी को चढ़ाएं गुड़हल का फूल

june ki sankashti chaturthi ke din ganesh ji ko chadhaye ye phool

संकष्टी चतुर्थी पर गणेश जी को गुड़हल का फूल चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान गणेश को लाल रंग अत्यंत प्रिय है और गुड़हल का फूल लाल रंग का होता है जो उन्हें शीघ्र प्रसन्न करता है। गुड़हल का फूल चढ़ाने से गणेश जी अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं और उनके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करते हैं। इससे व्यक्ति के प्रयास सफल होते हैं और उसे सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, गुड़हल के फूल में ग्रहों का वास भी माना जाता है जिससे न केवल गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है बल्कि विभिन्न ग्रहों के दोष भी शांत होते हैं और कुंडली में शुभता आती है।

यह भी पढ़ें: इन खास योगों में पड़ रही है जून की संकष्टी चतुर्थी... जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

जून संकष्टी चतुर्थी 2025 के दिन गणेश जी को चढ़ाएं गेंदे का फूल

गेंदे का पीला या केसरिया रंग भगवान गणेश को अत्यंत प्रिय है और यह गुरु बृहस्पति से भी जुड़ा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि गेंदे का फूल चढ़ाने से भगवान गणेश प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को ज्ञान, बुद्धि और धन की प्राप्ति का आशीर्वाद देते हैं। यह फूल व्यक्ति के भीतर के अहंकार को कम करने में भी सहायक माना जाता है। गेंदे के फूल की हर पंखुड़ी में अलग-अलग देवी-देवताओं का वास होता है, इसलिए इसे अर्पित करने से अनेक देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी मिलता है। अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है, तो गणेश जी को गेंदे के फूल चढ़ाने से धन लाभ होता है।

यह भी पढ़ें: महर्षि वेदव्यास ने महाभारत लिखने के लिए श्री गणेश को ही क्यों चुना था?

जून संकष्टी चतुर्थी 2025 के दिन गणेश जी को चढ़ाएं हरसिंगार का फूल

june ki sankashti chaturthi ke din ganesh ji ko kaun se phool chadhaye

तिष शास्त्र में हरसिंगार के फूल को विशेष महत्व दिया गया है क्योंकि यह धन की देवी मां लक्ष्मी से भी जुड़ा हुआ है। ऐसा माना जाता है कि हरसिंगार के फूल अर्पित करने से भगवान गणेश अपने भक्तों पर धन, समृद्धि और सौभाग्य की वर्षा करते हैं। यह फूल नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में सकारात्मकता लाने में सहायक माना जाता है। साथ ही, यह मानसिक शांति प्रदान करता है और घर के वास्तु दोषों को दूर करने में भी मदद करता है। जो भक्त संतान संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं उन्हें भी गणेश जी को हरसिंगार के फूल चढ़ाने से लाभ हो सकता है क्योंकि यह संतान प्राप्ति में सहायक माना जाता है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से क्या होता है?  
संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी को दूर्वा चढ़ाने से घर में सुख-सौभाग्य का आगमन होता है और गणेश जी की कृपा बनी रहती है। 
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;