जून में कब शुरू करें नया व्‍यापार और नौकरी, जानें शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त

अगर आप जून के महीने में नया काम शुरू करना चाहती हैं या फिर नौकरी बदलने के बारे में सोच रही हैं, तो आपको इस लेख में शुभ तिथि और मुहूर्त के बारे में जानकारी मिल जाएगी। 
image

कोई नया बिजनेस करना या पुरानी नौकरी से नई नौकरी में स्विच करना आसान नहीं होता है। कई बार हम केवल विचार करते हैं कि कुछ नया शुरू करेंगे या नौकरी बदलेंगे, मगर हमें न अवसर मिलते हैं और न ही हमारी हिम्‍मत हो पाती है। वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि अवसर भी मिल जाते हैं, मगर उस काम में हमारा मन नहीं लगता है। ऐसे में हमें नया काम शुरू करने या नौकरी बदलने के विचार को खत्‍म करने की जगह पर सही वक्‍त का इंतजार करना चाहिए। अगर आप जून माह में कुछ नया करने का सोच रही हैं, तो पंडित सौरभ त्रिपाठी कुछ बहुत ही शुभ मुहूर्त और तिथियां बता रहे हैं, जो नया व्‍यापर और नौकरी की शुरुआत के लिए बहुत ही अच्‍छे हैं।

Vyapar Aur Naukri Ka Shubh Muhurat June 2025

व्यापार आरंभ करने के शुभ मुहूर्त - जून 2025

02 जून, सोमवार

इस दिन सुबह 8:45 बजे से 11:15 बजे तक का समय व्यापार शुरू करने के लिए अत्यंत शुभ है। इस शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त पर आप जो भी काम शुरू करेंगी वो आपको नए और अच्‍छे अवसर देगा। धन लाभ होगा और काम आगे बढ़ेगा।

06 जून, शुक्रवार

इस दिन सुबह 9:10 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का समय भी व्यापार शुरू करने के लिए अच्छा माना गया है। शुक्रवार का दिन विशेष रूप से लाभदायक होता है क्योंकि इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा अधिक होती है। अगर आप कोई ज्‍वेलरी शोरूम खोलना चाह रही हैं या फिर ज्‍वेलरी से जुड़ा कोई भी दूसरा काम करने की सोच रही हैं, तो यह दिन आपके लिए बेस्‍ट है।

09 जून, सोमवार

09 जून को सुबह 9:00 बजे से 11:40 बजे तक का समय व्यापार के लिए शुभ है। सोमवार का दिन भी भगवान शिव और गणेश जी का होता है। इस दिन से नए काम की शुरुआत आपको लाभ ही पहुंचाएगी। इस बात का ध्‍यान रखें कि जो भी काम आप शुरू कर रही हैं, उसकी शुरुआत से पहले भगवान शिव को जल जरूर चढ़ाएं।

12 जून, गुरुवार

गुरुवार 12 जून को दोपहर 12:10 बजे से शाम 3:00 बजे तक का समय व्यावसायिक कार्य शुरू करने के लिए उत्तम माना गया है। गुरुवार का दिन ज्ञान, धर्म और धन की प्राप्ति का दिन होता है। इस दिन आप कोई नया ट्यूशन, बुक शॉप या फिर स्‍टेशनरी शॉप खोल सकती हैं। इस दिन व्यापार शुरू करना आपके लिए अच्छी वृद्धि और स्थिरता लेकर आएगा।

इसे जरूर पढ़ें-Vahan Kharidne Ka Shubh Muhurat 2025: जून में कब खरीद सकते हैं नई कार या बाइक? जानें वाहन खरीदने की शुभ तिथि और मुहूर्त

16 जून, सोमवार

16 जून सोमवार को सुबह 8:50 बजे से 11:30 बजे तक का समय व्यापार शुरू करने के लिए बहुत शुभ है। आज के दिन से आप डेरी से जुड़े प्रोडक्‍ट का काम शुरू कर सकती हैं। अगर आप कोई स्‍वीट शॉप खोलना चाहती हैं, तो आजका दिन आपके लिए बहुत ही अच्‍छा है। वहीं आज का दिन चांदी का काम शुरू करने के लिए भी अच्‍छा है। सोमवार चंद्रमा का प्रतिनिधित्‍व करता है और चांदी भी चंद्रमा का ही प्रतीक मानी गई है। इस दिन शुरू किया गया काम लंबे वक्‍त तक चलेगा और आपको इससे आर्थिक फायदे भी होंगे।

24 जून, मंगलवार

24 जून मंगलवार को सुबह 9:10 बजे से 11:45 बजे तक का समय व्यापार प्रारंभ करने के लिए शुभ मुहूर्त है। मंगलवार का दिन कर्मों का दिन माना जाता है, इसलिए इस दिन नया काम शुरू करना आपके लिए फायदेमंद होगा। इस दिन से आप हार्डवेयर, टाइल्‍स, दवाइयों और प्रच्‍यून का काम शुरू कर सकती हैं।

naukri kab badle

जून 2025 में नौकरी शुरू करने के शुभ समय

नई नौकरी की शुरुआत भी आसान नहीं होती । अपने कंर्फ्ट जोन से बाहर निकलकर हमें कुछ नया शुरू करना होता है। ऐसे में इतने महत्‍वपूर्ण कदम को उठाने से पहले बहुत सोच-विचार कर लेना चाहिए। अगर आपको जून माह में नौकरी बदलनी है या फिर नई जगह ज्‍वॉइन करन है, तो पंडित जी उसकी भी कुछ शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त बता रहे हैं। हालांकि, आपके ज्‍वॉइनिंग लेटर के हिसाब से तिथि और समय अलग हो, तो आपको ज्‍यादा नहीं सोचना है। मगर हां किसी नई जगह नौकरी एप्‍लाई करते वक्‍त आपको इन तिथियों और मुहूर्तो पर ध्‍यान जरूर देना चाहिए।

  • 02 जून से 11:15 बजे तक का समय- इस दौरान नौकरी की शुरुआत करना या नई जगह नौकरी की अर्जी देना आपको भाग्यशाली बना सकता है।
  • 06 जून सुबह 9:10 से दोपहर 12 बजे तक- नई नौकरी की तलाश के लिए यह तिथि और मुहूर्त लाभकारी रहेगा।
  • 09 जून सुबह 9:00 से 11:40 बजे तक- इस दिन नौकरी की शुरुआत करते हैं तो आपको उसमें मनचाही सफलता प्राप्त होती है।
  • 12 जून दोपहर 12:10 से 3 बजे तक- नई नौकरी के लिए यह समय उत्तम है।
  • 16 जून सुबह 8:50 से 11:30 बजे तक -इस दिन से यदि आप कोई नई नौकरी की शुरुआत करती हैं तो आपकी मेहनत रंग लाएगी।
  • 19 जून सुबह 9:30 से 12 बजे तक - जिस जगह भी आप नई नौकरी शुरू करेंगी वहां आने वाले वक्‍त में आपकी पदोन्नति होगी और आपको अच्छे परिणाम भी देखने को मिलेंगे।
  • 24 जून सुबह 9:10 से 11:45 बजे तक- इस दिन आप जहां भी नौकरी की शुरुआत करती हैं, वहां कार्यस्थल पर अच्छा वातावरण मिलेगा।

किसी भी नए काम की शुरुआत से पहले आपको सही तिथ‍ि और शुभ मुहूर्त का चुनाव जरूर कर लेना चाहिए। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP