mercury rise or budh uday on 11 june 2025 these 3 zodiac signs will get good profit in business

बुध के मिथुन राशि में उदय होने से इन 3 राशियों के व्यापारियों को हो सकता है मुनाफा, क्या आप भी हैं उनमें से एक

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के उतार-चढ़ाव और उदय-अस्त से 12 राशि के जातकों पर इसका खास असर पड़ता है। अब ऐसे में बुध मिथुन राशि में जल्द ही अस्त होने वाले हैं। जिससे कई राशि के जातकों को लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-10, 08:22 IST

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध ग्रह 10 जून को शाम 7 बजकर 33 मिनट पर मिथुन राशि में उदित होंगे। अभी फिलहाल बुध वृषभ राशि में हैं और 6 जून को यह अपनी स्वराशि मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे, जहां 10 जून को यह उदित होंगे। बुध का यह उदय विशेष रूप से 5 राशियों के जातकों के लिए अत्यंत शुभ और सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा, खासकर उन लोगों के लिए जो व्यापार से जुड़े हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में बुध का संबंध कारोबार और व्यवसाय से है। इसलिए मिथुन राशि के उदय होने से कई राशियों को लाभ हो सकता है। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

बुध के उदय होने से वृषभ राशि पर असर

star-sign-g187bcbbec_1280

आपकी कुंडली में बुध का दूसरे भाव में आना आपके लिए कई तरह से शुभ साबित होगा। इस दौरान आप नए कपड़े या गहने खरीद सकते हैं, जिससे आपकी सुंदरता और निखार बढ़ेगी। छात्रों के लिए यह समय विशेष रूप से फलदायी रहेगा, क्योंकि उनकी एकाग्रता और सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। आपकी वाणी में मधुरता और स्पष्टता आएगी, जिससे आप दूसरों को आसानी से प्रभावित कर पाएंगे। आपको स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने के भी कई अवसर मिलेंगे। पारिवारिक संबंधों में प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा, और आप अपने प्रियजनों के साथ अधिक समय बिता पाएंगे। यह गोचर आपको धन कमाने के नए और अप्रत्याशित अवसर भी प्रदान करेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

बुध के उदय होने से सिंह राशि वालों को होगा लाभ

आपकी कुंडली के लाभ भाव में बुध का उदय आपके लिए बेहद शुभ है। यह स्थिति आपके व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी. यदि आप नौकरीपेशा हैं, तो आपकी कड़ी मेहनत रंग लाएगी और आपको बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। इस दौरान आपकी आय में भी अच्छी-खासी बढ़ोतरी की संभावना है। आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा और आपको अपने भाइयों व दोस्तों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको अपने कार्यों में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी, और संतान से जुड़ी खुशियां भी मिलेंगी।

इसे जरूर पढ़ें - Taurus Horoscope 2025: करियर, शादी और नौकरी के लिहाज से कैसा रहेगा वृषभ राशि के लिए साल 2025

बुध के उदय होने से वृश्चिक राशि वालों को होगा मुनाफा

scorpio-upay

बुध का यह गोचर आपके लिए अचानक धन प्राप्ति के योग बना सकता है। आपके जो भी काम अटके हुए हैं, वे पूरे हो सकते हैं और आपको उनमें सफलता भी मिलेगी। यदि आप अपनी बुद्धि और चतुराई का सही उपयोग करते हैं, तो किसी भी कार्य या परीक्षा में आपको विजय मिल सकती है। इस दौरान आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

इसे जरूर पढ़ें - Leo Zodiac Horoscope 2025: करियर से लेकर शादी तक के लिए कैसा रहेगा सिंह राशि का साल 2025? वार्षिक राशिफल में जानें

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;