हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी भगवान की पूजा अर्चना की जाती है। शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित है। शुक्र ग्रह को धन, ऐश्वर्य, भौतिक सुख, सौंदर्य और प्रेम का कारक माना जाता है। वहीं मां लक्ष्मी भी धन और वैभव की देवी हैं, इसलिए शुक्रवार को उनकी पूजा करने से शुक्र ग्रह के शुभ प्रभाव भी प्राप्त होते हैं, जिससे जीवन में भौतिक सुख-समृद्धि आती है। अब ऐसे में अगर आपको बार-बार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा विधिवत रूप से करें। आइए इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से मां लक्ष्मी की पूजा विधि, सामग्री, नियम और मंत्र के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मां लक्ष्मी की पूजा धन, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति के लिए की जाती है। इनकी पूजा विधिवत रूप से शुक्रवार के दिन करें।
सबसे पहले, घर और पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ करें। गंगाजल का छिड़काव करके स्थान को पवित्र करें। स्वयं भी स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें।
चौकी पर एक जल से भरा कलश रखें। इसमें गंगाजल, सुपारी, सिक्का, फूल और चावल डालें। कलश के ऊपर आम या अशोक के पांच पत्ते रखें और उसके ऊपर एक नारियल रखें।
माता लक्ष्मी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं। फिर शुद्ध जल से स्नान कराकर साफ कपड़े से पोंछें और वापस स्थापित करें।
माता को लाल वस्त्र और श्रृंगार का सामान अर्पित करें।
माता लक्ष्मी को रोली, कुमकुम और चंदन का तिलक लगाएं।
आप मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें। आप लक्ष्मी चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं।
आखिर में मां लक्ष्मी की आरती करें। ध्यान रखें कि आरती बैठकर ही करें। खड़े होकर मां लक्ष्मी की आरती नहीं करनी चाहिए।
मां लक्ष्मी की पूजा प्रदोष काल में करना शुभ माना जाता है।
पूजा करते समय आपका मुख उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।
मां लक्ष्मी की प्रतिमा ऐसी लें। जिसमें बैठी हुई हो। लाल वस्त्र पहनकर कमल के आसन पर विराजमान हों।
इसे जरूर पढ़ें - क्या आप जानते हैं माता लक्ष्मी की उत्पत्ति की कहानी
मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में धन का आगमन होता है और आर्थिक स्थिरता बनी रहती है। उन्हें प्रसन्न करने से व्यक्ति को भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है और कर्ज से मुक्ति मिलती है। साथ ही आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो मां लक्ष्मी की पूजा विधिवत रूप से करने से लाभ हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें - नाराज मां लक्ष्मी को कैसे मनाएं?
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।