image

सोते समय तकिये के नीचे रखें ये 5 चीजें, जीवन की हर परेशानी हो सकती है दूर

ज्योतिष में ऐसे कई उपाय बनाए गए हैं जो आपके जीवन में शुभता जोड़ते हैं। ऐसे ही उपायों में से एक है तकिये के नीचे कुछ ऐसी चीजें रखकर सोना जो आपको सकारात्मक ऊर्जा दे सके। ऐसे ही अगर आप यहां बताई चीजों को तकिये के नीचे रखती हैं तो कई लाभ हो सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से।
Editorial
Updated:- 2025-08-26, 16:32 IST

कई बार हमारे जीवन में ऐसी कई समस्याएं आने लगती हैं जिनके बारे में ये जान पाना मुश्किल हो जाता है कि इसका सही कारण क्या है ऐसे में कुछ आसान ज्योतिष उपायों को करने की सलाह दी जाती है। यही नहीं कई बार आपको ऐसी कई परेशानियां भी आने लगती हैं जिनका समाधान मुश्किल से ही मिल पाता है। ऐसे ही कई बार रात में सोते हुए हमारी आंख अचानक से खुल जाती है और नींद में बाधाएं भी आने लगती हैं। कभी-कभी नींद का खुलना एक आम बात है, लेकिन जब ऐसा रोज होता है तो इसके कुछ ज्योतिष कारण भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ आसान उपायों को आजमाती हैं तो आपकी कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है। सदियों पुरानी मान्यता के अनुसार, तकिये के नीचे कुछ चीजें रखकर सोने से आपके जीवन की कई बाधाओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। आइए ज्योतिषाचार्य डॉ आरती दहिया से जानें कि आपको सोते समय तकिए के नीचे क्या रखना चाहिए जिससे आपको अच्छी नींद आए और जीवन की कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिले।

नींद में बाधाएं आती हैं तो तकिये के नीचे रखें हरी इलायची

अगर आपकी नींद बार-बार अचानक से खुल जाती है और आपको बुरे सपने दिखाई देते हैं तो आप रात को सोते समय अपने तकिये के नीचे एक हरी इलायची रखें। यह किसी भी तरह की नकारात्मक शक्ति से दूर रखती है और आपको बुरे सपनों से भी बचाती है। इससे आपको मानसिक स्थिति भी अच्छी बनी रहती है और इससे अच्छे सपने आते हैं।

place cardamom under pillow

आर्थिक लाभ के लिए तकिये के नीचे रखें सिक्का

अगर आप धन की कमी या बार-बार होने वाले आर्थिक नुकसान से परेशान हैं, तो तकिये के नीचे एक सिक्का रखकर सोएं। आप चांदी का सिक्का भी रखकर सो सकती हैं। चांदी लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती है और समृद्धि का प्रतीक भी होती है, इसलिए ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय से आपके जीवन में धन की कभी भी कमी नहीं होती है।

इसे जरूर पढ़ें: तकिये के नीचे मोरपंख रखने से क्या होता है?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Dr Aarti Dahiya (@draartidahiya)

अच्छे रिश्तों के लिए तकिये के नीचे रखें गुड़हल का फूल

रिश्तों में प्यार और मधुरता बनाए रखने के लिए आप तकिये के नीचे गुड़हल का फूल रख सकती हैं। यह एक बहुत असरदार उपाय माना जाता है और इससे पति-पत्नी के बीच के रिश्ते भी मधुर होते हैं। ऐसा माना जाता है कि गुड़हल का फूल आकर्षण और प्रेम का प्रतीक होता है और यह अच्छे रिश्तों को बनाए रखने में मदद करता है।

flowers under pillow

भगवान के चरणों में रखे फूल को तकिये के नीचे रखें

अगर आप समस्यायों से परेशान हैं तो भगवान के चरणों में रखे फूल को अपने तकिये के नीचे रखें। अगर आप एक के बाद एक परेशानी में उलझी हुई हैं तो ये एक अच्छा उपाय हो सकता है। इससे किसी भी बड़ी समस्या से बाहर निकला जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें: Astro Tips: तकिये के नीचे नमक रखने से क्या होता है? जानें ज्योतिष से

सभी कार्यों में सफलता के लिए चांदी की मछली

यदि आप अपने जीवन में हर काम में सफलता पाना चाहती हैं तो तकिये के नीचे एक चांदी की मछली रखें, इससे आपके कोई भी काम बिना किसी बाधा के जल्द ही पूर्ण हो सकते हैं।

अगर आप सोते समय तकिये के नीचे यहां बताई कोई भी चीज रखती हैं तो ये आपके जीवन में शुभता लाने में मदद कर सकती है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com  

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;