june kalashtami 2025 offer these bhog to kaal bhairav to get rid of rahu and shani bad effects

जून की कालाष्टमी के दिन काल भैरव बाबा को लगाएं इन चीजों का भोग, शनि के साथ-साथ राहु के अशुभ प्रभाव होंगे दूर

हिंदू धर्म में कालाष्टमी के दिन भगवान शिव के रौद्र स्वरूप यानी किव कालभैरव बाबा की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो सकती है। अब ऐसे में इस दिन बाबा को किन चीजों का भोग लगाने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 15:53 IST

सनातन धर्म में कालाष्टमी के दिन कालभैरव की पूजा विशेष रूप से करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपके जीवन में कोई समस्या आ रही है या फिर कुंडली में ग्रहदोष संबंधित समस्याएं आ रही हैं। आपको बता दें, कालाष्टमी का व्रत विशे रूप से मंदिर में करने का विधान हैं। क्यों कि यह उग्र देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा घर पर नहीं करना चाहिए। अब ऐसे में कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा को किन चीजों का भोग लगाने से लाभ हो सकता है। इसके बारे में इस लेख में ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से विस्तार से जानते हैं।

कालाष्टमी के दिन कालभैरव को लगाएं काले तिल के लड्डू का भोग

black til

काले तिल का संबंध शनि देव और पितरों से माना जाता है। कालभैरव को काले तिल के लड्डू अर्पित करने से कुंडली में शनि की कमजोर स्थिति, शनि दोष, साढ़ेसाती, ढैया और राहु-केतु के अशुभ प्रभावों से मुक्ति मिलती है। कालभैरव को नकारात्मक ऊर्जाओं, बुरी शक्तियों और ऊपरी बाधाओं से रक्षा करने वाला देवता माना जाता है।

कालाष्टमी के दिन कालभैरव को लगाएं काले चने का भोग

काले चने को भगवान कालभैरव का अत्यंत प्रिय भोग माना जाता है। मान्यता है कि इसे अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं। काले चने को शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। कालभैरव को इसका भोग लगाने से भक्तों को शारीरिक और मानसिक शक्ति मिलती है, जिससे वे जीवन की चुनौतियों का सामना कर पाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में काले चने का संबंध शनि ग्रह से भी माना जाता है। कालभैरव को काले चने का भोग लगाने या दान करने से व्यक्ति को शनिदोष से छुटकारा मिल सकता है।

कालाष्टमी के दिन कालभैरव को लगाएं इमरती का भोग

emarti

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बाबा कालभैरव को इमरती अत्यंत प्रिय है। इसे चढ़ाने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। ऐसा कहा जाता है कि कालभैरव को इमरती का भोग लगाया जाए तो व्यक्ति को सभी कष्टों से छुटकारा मिल सकता है।

इसे जरूर पढ़ें -  कालाष्टमी के दिन कालभैरव बाबा की पूजा किस विधि से करें? जानें सामग्री, नियम और महत्व

कालाष्टमी के दिन कालभैरव को लगाएं गुड़ से बनी चीजों का भोग

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, कालभैरव की पूजा से राहु और केतु ग्रहों के अशुभ प्रभावों को शांत किया जा सकता है। कालभैरव की पूजा से स्वास्थ्य में सुधार होता है। इसलिए कालभैरव को गुड़ का भोग लगाने से उत्तम परिणाम मिल सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें -  कालाष्टमी के दिन काल भैरव बाबा को चढ़ाएं ये 4 चीजें, धन हानि से मिल सकता है छुटकारा

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- HerZindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;