image

क्या आप भी पति की पर्स से चुराती हैं पैसे? जरा ठहरिए! हो सकते हैं बड़े नुकसान

अक्सर महिलाओं की आदत होती है कि वो अपनी जरूरत या मजाक में पति की पर्स से बिना बताए पैसे निकाल लेती हैं, लेकिन क्या आप जानती हैं कि यह आदत आपके जीवन में परेशानियों और अशुभ परिणामों का कारण भी बन सकती है? आइए जानते हैं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा करना क्यों माना गया है गलत।
Editorial
Updated:- 2025-08-22, 15:40 IST

ऐसा माना जाता है कि पति-पत्नी का रिश्ता आपसी भरोसे और प्रेम पर टिका होता है। दोनों एक दूसरे से हर एक बात साझा करते हैं, लेकिन कई बार छोटी-छोटी आदतें आपके लिए नुकसानदेह भी हो सकती हैं। ऐसी ही एक आदत है पति की पर्स से पैसे चुराने की। जी हां ये हम महिलाओं की एक आम आदत होती है कि हम अपने पति की पर्स से उनकी जानकारी के बिना ही पैसे निकाल लेते हैं। वास्तव में हमारा मकसद किसी चीज की चोरी का नहीं होता है बल्कि पैसों की बचत करना होता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी ये आदत आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ भी सकती है। एस्ट्रोलॉजर अमिता रावल  बताती हैं कि पति की पर्स या जेब से पैसे चुराने की एक छोटी सी आदत आपके ग्रहों को खराब कर सकती है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आइए यहां जानें कि ऐसा करना ज्योतिष के अनुसार गलत क्यों माना जाता है और इसके नुकसान क्या हो सकते हैं?

पति की पर्स से पैसे चुराने से शनि खराब होता है

ऐसा कहा जाता है कि किसी भी चीज की चोरी का कारण राहु होता है और शनिदेव उसका दंड देते हैं। ऐसे ही जब आप पति की पर्स से पैसे चुराती हैं तो ये आपको राहु सिखाता है और इसके दंड के रूप में आपका शनि खराब हो सकता है, इसकी वजह से आपको भविष्य में कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।

why money stealing is bad

मन बिना वजह अशांत हो सकता है

पति को बिना बताए उनकी पर्स से पैसे चुराने की आदत आपके मन को अशांत कर सकती है। आप बार-बार यही सोचती रहती हैं कि आपकी इस आदत के बारे में पति को कहीं पता न चल जाए और वो नाराज न हो जाएं, इसी वजह से बार-बार आपका मन विचलित होता रहता है।

इसे जरूर पढ़ें: पुराना पर्स फेंकने से पहले करें ये 3 काम, खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Amita rawal (@astrologer_amita)

मान-सम्मान में कमी आ सकती है

आपकी ये छोटी सी आदत आपके और पति दोनों के मान -सम्मान में कमी ला सकती है। ऐसा कहा जाता है कि पति की पर्स से पैसे चुराने की आदत की वजह से आपके जीवन में शनि-दोष लग सकता है जो आपके लिए समस्याओं का कारण बन सकता है।

money stealing from husband wallet is bad or good

पति को परेशानियां आ सकती हैं

पति की पर्स से पैसे चुराने की आपकी ये आपके पति को भी परेशान कर सकती है। अगर हम ज्योतिष की न भी मानें तो जब आपके पति अपनी पर्स में पैसो की गिनती करते हैं और वो अनुमान से कम निकलते हैं, तो वो परेशान हो सकते हैं। यही नहीं इस कारण से आपकी बरकत रुक भी सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: क्या आप भी रखती हैं पर्स में सिक्के? आज ही निकाल दें, नहीं तो हो जाएगी जेब खाली

माता लक्ष्मी रूठ सकती हैं

स्त्री को हमेशा से ही माता लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता रहा है। ऐसे में जब कोई महिला अपने पति की पर्स से पैसे चुराती है तो ये माता लक्ष्मी का अपमान करने के समान होता है। ऐसा करने से माता लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं और आपके जीवन में धन की हानि हो सकती है।

यदि आपमें भी पति की पर्स से पैसे चुराने जैसी कोई भी आदत है तो आज ही सतर्क हो जाइए। ऐसा करना आपके और पति दोनों के लिए ही नुकसानदेह हो सकता है हुए इससे आपके जीवन में धन की हानि भी हो सकती है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Images: freepik. com    

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

;