माचिस की 2 तीलियों से ऐसे चेक करें अपने घर का औरा, झटपट पकड़ में आ जाएगी नकारात्मक ऊर्जा

कई बार ऐसा होता है कि घर में कभी अचानक से कुछ अच्छा हो जाता है तो कभी अचानक से कुछ बुरा हो जाता है। ऐसे में समझ नहीं आता कि घर में सकारात्मक ऊर्जा है या नकारात्मक ऊर्जा। इसी उलझन को दूर करने के लिए माचिस के इस तरीके को अपनाया जा सकता है।
How to check aura of house

घर में जब किसी नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है तो हमें कई प्रकार के संकेत मिलते हैं, जैसे कि घर में हमेशा तनाव और वाद-विवाद का माहौल बना रहता है, घर में कोई न कोई एक के बाद एक बीमार पड़ता रहता है या फिर बने बनाए काम अचानक ही बिगड़ जाते हैं और हानि होने लगती है। इसके अलावा, कई बार ऐसा भी होता है कि घर में कभी अचानक से कुछ अच्छा हो जाता है तो कभी अचानक से कुछ बुरा हो जाता है।

ऐसे में समझ नहीं आता कि घर में सकारात्मक ऊर्जा है या नकारात्मक ऊर्जा। इसी उलझन को दूर करने के लिए ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें बताया कि घर का औरा कैसा है यानी कि घर में नकारात्मक ऊर्जा ज्यादा है या सकारात्मक इसका पता माचिस की 2 तीलियों से लगा सकते हैं। तो चलिए बताते हैं आपको कि माचिस की 2 तीलियों से कैसे पता लगाएं अपने घर का औरा।

माचिस की तीलियों से घर की ऊर्जा पता करने का तरीका

ऐसा माना जाता है कि माचिस की तीलियों से अग्नि प्रज्वलित होती है, ऐसे में माचिस किसी भी ऊर्जा को भांप पाने में बहुत कारगर मानी जाती है। तो अगर आप भी अपने घर की ऊर्जा के बारे में पता लगाना चाहते हैं तो सबसे पहले दो माचिस की तीलियां और एक कटोरी में थोड़ा पानी लें।

How do you know if your house has positive energy

जिस व्यक्ति या स्थान की ऊर्जा का पता लगाना है उस व्यक्ति का नाम लें या उस स्थान के बारे में सोचें और मन में नाम दोहराएं। उदाहरण के तौर पर व्यक्ति की ऊर्जा के लिए उसके बारे में सोचते हुए मन में कहें 'मेरे भाई (भाई का नाम) की ऊर्जा'। ऐसा ही आपको स्थान के लिए भी करना है।

यह भी पढ़ें:ऑफिस में नहीं मिल रहा मेहनत का कोई फल तो डेस्क पर रखें ये 1 चीज, मिल सकते हैं कई लाभ

उदाहरण के तौर पर, अगर आपको अपने घर की ऊर्जा का पता लगाना है तो मन में अपने घर के बारे में सोचें और कहें 'मेरे घर की ऊर्जा'। अब दोनों माचिस की तीलियों को एक साथ एक ही समय पर जलाएं। जलती हुई तीलियों को तुरंत पानी की कटोरी में एक साथ खड़े रूप में डालें।

अगर दोनों तीलियां पानी में डालने के बाद अलग-अलग दिशाओं में तैरें या एक-दूसरे से दूर हो जाएं तो यह इस बात का संकेत माना जाता है कि उस व्यक्ति या स्थान पर कोई नकारात्मक ऊर्जा नहीं है और न ही कोई बुरी नजर का प्रभाव है। यह पूरी तरह से एक सकारात्मक संकेत है।

यह भी पढ़ें:Fitkari Ke Upay: फिटकरी के ये 7 उपाय आपको बना सकते हैं मालामाल, आप भी जरूर आजमाएं

अगर दोनों तीलियां पानी में डालने के बाद एक-दूसरे से चिपक जाएं या एक-दूसरे के पास आकर तैरें तो इसे नकारात्मक ऊर्जा या बुरी नजर का संकेत माना जाता है। ऐसा होना यह बताता है कि घर में या उस व्यक्ति पर किसी तरह की नकारात्मकता या बुरी नजर हावी हो सकती है।

How do you know if your home has positive energy

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • घर में नकारात्मक ऊर्जा होने के क्या संकेत हैं? 

    घर में हमेशा लड़ाई-झगड़े होना, परिवार के सदस्यों का बीमार रहना, आर्थिक तंगी, घर में उदासी और तनाव का माहौल, और बनते-बनते कामों का बिगड़ना ये सभी घर में नकारात्मक ऊर्जा के होने के संकेत हैं।