जगन्नाथ मंदिर से जुड़े कई रहस्यों में से एक है इस मंदिर के झंडे का रहस्य। जगन्नाथ मंदिर के झंडे को विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है। सबसे अद्भुत बात यह है कि यह झंडा हवा की दिशा के विपरीत लहराता है जो आज तक एक रहस्य बना हुआ है और इसे दैवीय शक्ति का संकेत माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जगन्नाथ मंदिर पर लहराता हुआ यह झंडा नकारात्मक ऊर्जाओं का नाश करता है और सकारात्मकता बढ़ाता है। इसी कड़ी में आज हम जगन्नाथ मंदिर के झंडे से जुड़ी कुछ और जरूरी बातें जानेंगे ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
जगन्नाथ मंदिर का झंडा हर दिन बदला जाता है। यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और मंदिर के नियमों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
इसे आमतौर पर सूर्यास्त के समय बदला जाता है हालांकि सर्दियों में शाम 5 बजे और गर्मियों में शाम 6 बजे के आसपास इसे बदलने का समय थोड़ा परिवर्तित हो सकता है। यह माना जाता है कि यदि किसी दिन यह झंडा नहीं बदला गया तो मंदिर 18 साल के लिए बंद हो सकता है इसलिए यह परंपरा बिना किसी रुकावट के निभाई जाती है।
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान किस जगह बनता है भगवान का भोग?
जगन्नाथ मंदिर का झंडा बदलना एक अनोखी और सदियों पुरानी परंपरा है जिसके तहत सबसे पहले पुराने झंडे को नीचे उतारा जाता है और उसकी जगह एक नया त्रिकोणीय झंडा लगाया जाता है। यह प्रक्रिया केवल एक कर्मकांड नहीं है बल्कि भगवान जगन्नाथ के प्रति गहरी श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक है। जगन्नाथ मंदिर के इस झंडे को लेकर ऐसा भी कहा जाता है कि यह झंडा कई प्रकार के शुभ या अशुभ संकेत भी देता है जो होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं।
यह भी पढ़ें: जगन्नाथ पुरी मंदिर समुद्र किनारे ही क्यों है? जानें इसकी वजह
जगन्नाथ मंदिर का झंडा बदलने का काम एक विशेष परिवार के सदस्य करते हैं, जिन्हें 'चुनरा सेवक' या 'चोला परिवार' कहा जाता है। यह परिवार पिछले 800 सालों से भी अधिक समय से इस पवित्र कार्य को करता आ रहा है। वे बिना किसी सुरक्षा उपकरण के हर दिन मंदिर के 214 फुट ऊंचे शिखर पर चढ़कर पुराने झंडे को उतारते हैं और नया झंडा लगाते हैं। यह भी किसी चमत्कार से कम नहीं कि आजतक इनके परिवार के किसी सदस्य को झंडा लगाते समय कोई चोट या हानि नहीं हुई है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।